|
बिना रुके विमान से दुनिया का चक्कर | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका के स्टीव फ़ॉसेट पहले ऐसे शख़्स बन गए हैं जिन्होंने बिना रुके और बिना ईंधन भरे विमान से अकेले ही दुनिया का चक्कर लगाया है. ईंधन की कमी के बावजूद वे अपने अभियान में सफल रहे और उनका वर्जिन ग्लोबल फ़्लायर विमान अमरीका के कैसास में उतरने में सफल रहा. यहीं से मंगलवार को उनके विमान ने उड़ान भरी थी और तीन दिन तक वो लगातार उड़ान भरते रहे. अमरीकी के करोड़पति इस शख़्स को एक बार लगा कि उन्हें हवाई द्वीप में उतरना पड़ सकता है. लेकिन हवा का रुख़ अनुकूल होने के कारण उन्होंने अपना अभियान जारी रखा. लगभग 67 घंटे की यात्रा के बाद विमान से निकलने पर उनके शब्द थे- क्या दिन था. उनके स्वागत के लिए लोगों की भारी भीड़ जमा थी. उन्होंने कहा,'' मेरी इस अभियान को अंज़ाम देने की अर्से से इच्छा थी. मैं निश्चित रूप से भाग्यशाली व्यक्ति हूँ.'' रिकॉर्ड फ़ॉसेट पाँच क्षेत्रों में लगभग 100 विश्व रिकॉर्ड स्थापित कर चुके हैं.
सन् 2002 में वो ग़ुब्बारे में पूरी दुनिया का चक्कर लगाने वाले शख़्स बन गए थे. फ़ॉसेट को उस अभियान में छठी बार जाकर सफलता हाथ लगी थी. अपनी इस रोमांचक यात्रा को पूरा करने के दौरान उन्होंने बस चंद मिनटों की झपकी भर ली. इस दौरान उनका खाना था केवल चॉकलेट मिल्कशेक. उनका कहना था कि एक बार उन्हें लगा कि उन्हें सोना पड़ेगा. उनकी इस उड़ान के लिए विशेष विमान की व्यवस्था की गई थी. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||