| एयरबस से 43 विमान ख़रीदेगा भारत | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत की सरकारी विमान सेवा इंडियन एयरलाइंस यूरोपीय विमान उत्पादक कंपनी एयरबस से 43 विमान ख़रीदेगी. इन विमानों की कीमत दो अरब 20 करोड़ डॉलर होगी. भारतीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने बुधवार को दिल्ली में भारत-यूरोपीय संघ शिखर सम्मेलन के पहले दिन इस सौदे की घोषणा की. भारत में पिछले कुछ अर्से से विमान यात्रा की माँग में भारी तेज़ी आई है और समझा जा रहा है कि आनेवाले दिनों मे ये माँग और बढ़ेगी. हाल के वर्षों में भारत में कई ऐसी कंपनियाँ सामने आई हैं जो बहुत कम दरों पर यात्रियों को विमान से सफ़र की सुविधा दे रही हैं. इंडियन एयरलाइंस पर घरेलू कंपनियों के कारण भारी दबाव पड़ रहा है. एयरलाइंस को उम्मीद है कि नए एयरबस विमानों के आने से उसके पुराने विमानों को बदला जा सकेगा और यात्रियों को सुविधाएँ भी अधिक मिल सकेंगी. ये विमान किस तरह के होंगे इस बारे में तो कुछ नहीं बताया गया है लेकिन मीडिया में आई ख़बरों में कहा जा रहा है कि ये विमान ए-319, ए-320 और ए-321 श्रेणी के हो सकते हैं. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||