|
एयर इंडिया 20 साल बाद कनाडा की ओर | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
दो दशकों के अंतराल के बाद एयर इंडिया ने कनाडा के लिए अपनी उड़ानें दोबारा शुरू कर रही है. टोरंटो से उड़ने वाले कनिष्क विमान में हुए बम विस्फोट के बाद एयर इंडिया ने अपनी विमान सेवा बंद कर दी थी. रविवार से एयर इंडिया के विमान टोरंटो और अमृतसर के बीच विमान सेवा शुरू कर रहा है, यह विमान ब्रिटेन के शहर बर्मिंघम में रूकता हुआ जाएगा. इससे कनाडा में रहने वाले भारतीय लोगों और उनके रिश्तेदारों की लंबे समय से चली आ रही माँग पूरी हो जाएगी. 15 मई को अमृतसर से उड़ने वाले विमान में भारतीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष तरलोचन सिंह सहित कई प्रमुख राजनीतिक हस्तियाँ सवार होंगी. यह उड़ान सप्ताह में तीन दिन उपलब्ध होगी और इसके लिए विशेष सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं. एयर इंडिया के प्रवक्ता ने पत्रकारों को जानकारी दी कि 1985 के हमले जैसी घटना दोबारा न हो इसके लिए ख़ास तौर पर ध्यान दिया गया है. बोइंग 747 विमान कनिष्क टोरंटो से मुंबई की उड़ान पर था, विमान जब अटलांटिक महासागर के ऊपर से उड़ान भर रहा था तो उसमें धमाका हो गया जिससे विमान में सवार सभी 329 लोग मारे गए. मारे गए ज़्यादातर लोग कनाडा में रहने वाले भारतीय और कनाडाई नागरिक थे. बताया जा रहा है कि यह विमान सेवा भारत की 'खुले आकाश' की नीति के तहत शुरू की जा रही है. पंजाबी मूल के भारतीय लोगों की बहुत बड़ी तादाद कनाडा में बसती है और उन्हें पंजाब आने-जाने के लिए सीधी विमान सेवा मिलने से काफ़ी सुविधा होगी. पिछले बीस वर्षों से कनाडा से भारत आने वाले लोगों को दो विमान सेवाओं का सहारा लेना पड़ता था. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||