|
अब 'एयर इंडिया एक्सप्रेस' उड़ान भरेगा | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत की राष्ट्रीय विमान सेवा एयर इंडिया जल्दी ही एक नई सस्ती विमान सेवा शुरू कर रही है जो खाड़ी और दक्षिण पूर्व एशियाई देशों में उड़ान भरेगी. इस विमान सेवा का नाम रखा गया है- एयर इंडिया एक्सप्रेस. इसमें यात्रियों को 25 प्रतिशत कम किराया देना पड़ेगा. नागरिक उड्डयन मंत्री प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि एयर इंडिया जल्द ही इस नई विमान सेवा के लिए छह नए बोइंग 737-800 विमान लीज पर ख़रीदेगी. उन्होंने कहा कि बाद में विमानों की संख्या बढ़ाकर 14 की जा सकती है. फ़ायदे का सौदा माना जा रहा है कि नई विमान सेवा शुरू करने का फ़ैसला फ़ायदे का सौदा साबित हो सकता है.
एयर इंडिया एक्सप्रेस नामक यह सेवा खाड़ी और दक्षिणी एशियाई देशों में उन्हीं रास्तों पर उड़ान भरेगी जहाँ एयर इंडिया के विमान नहीं जाते. हालाँकि मुंबई-दुबई और दिल्ली-दुबई रूट पर दोनों विमान उड़ान भरेंगे. प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि भविष्य में एयर इंडिया एक्सप्रेस का दायरा बढ़ाया जाएगा और यह विमान सेवा उन रास्तों पर भी उड़ान भरेगी जहाँ एयर इंडिया की सेवा तो चल रही है लेकिन उसमें कोई ख़ास लाभ नहीं. नागरिक उड्डयन मंत्री ने कहा कि एयर इंडिया और इंडियन एयरलायंस को और आधुनिक बनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि हवाई अड्डों को और आधुनिक बनाना इस सरकार की भी प्राथमिकता रहेगी. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||