|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
एयर इंडिया सौ अरब के विमान ख़रीदेगी
भारत की राष्ट्रीय विमान सेवा एयर इंडिया ने अपनी सेवा का विस्तार करने के इरादे से 10 एयरबस-340 और 18 बोइंग-737-800 विमान ख़रीदने का फ़ैसला किया है. इनमें से एयरबस-340 लंबी दूरी के लिए और बोइंग विमान कम दूरी की उड़ान के लिए इस्तेमाल होते हैं. एयर इंडिया बोर्ड की शनिवार को नई दिल्ली में हुई बैठक में यह फ़ैसला किया गया. इस बैठक की अध्यक्षता नागरिक उड्डयन सचिव और एयर इंडिया के चेयरमैन के रॉय पॉल ने की. एयर इंडिया के प्रवक्ता जितेंद्र भार्गव ने बैठक के बाद बताया कि नए विमानों की ख़रीद अगले पाँच साल के दौरान की जाएगी. उन्होंने कहा कि नए विमानों की ख़रीद के बाद 11 एयरबस-310 और तीन बोइंग 747-200 विमान हटा लिए जाएँगे. इस ख़रीद की सिफ़ारिश एयर इंडिया की ही तकनीकी-आर्थिक वार्ता समिति ने की थी. इस बारे में एक रिपोर्ट नागरिक उड्डयन मंत्रालय को सौंपी जाएगी और इस पर आख़िरी फ़ैसला मंत्रालय करेगा. इन विमानों की ख़रीद पर 100 अरब रुपए का ख़र्च आएगा. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||