BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 14 अप्रैल, 2005 को 07:41 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
भारत से अमरीका के लिए नई उड़ानें
एयर इंडिया
अमरीका के कई शहरों को भारत से उड़ानें बढ़ेंगी
विमान यात्रा करने वाले लोगों के लिए अच्छी ख़बर है.

भारत और ब्रिटेन के बीच विमान उड़ानों में बढ़ोत्तरी के बाद अब भारत से अमरीका के कई अन्य शहरों के लिए उड़ानें शुरू होने जा रही हैं.

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को हुई मंत्रिमंडल की बैठक में इस आशय के फ़ैसले को मंजूरी दी गई.

इसके तहत अमरीका और भारत के बीच उड़ानों को लेकर समझौता होने जा रहा है. इस समझौते के तहत चार शहरों को उड़ान भरने की शर्त को हटा दिया जाएगा.

अभी तक एयर इंडिया शिकागो, लॉस एंजेल्स, न्यूयॉर्क और न्यूजर्सी को उड़ान भरता था.

मंत्रिमंडल की बैठक के बाद उड्डयन मंत्री प्रफुल्ल पटेल ने पत्रकारों को बताया, '' हम वॉशिंगटन, ह्यूस्टन, सैन फ्रांसिस्को और अन्य अमरीकी शहरों को उड़ानें शुरू करने जा रहे हैं.''

साथ ही अमरीकी एयरलाइंस अन्य भारतीय शहरों को उड़ानें शुरू कर सकेंगी.

इस समय एयर इंडिया अमरीका के लिए सप्ताह में 28 उड़ानें भरता है और अमरीका से 14 उड़ानें आती हैं.

इधर ब्रिटेन और भारत के बीच विमान उड़ानों की संख्या में बढ़ोत्तरी करके कम से कम दोगुना किया जा रहा है.

इस आशय के एक समझौते पर बुधवार को दिल्ली में हस्ताक्षर किए गए हैं.

इस समझौते के तहत हर सप्ताह विमान उड़ानों की संख्या 40 से बढ़ाकर कम से कम 84 की जाएगी और यह लक्ष्य 2006 तक हासिल किया जाएगा.

दूसरी ओर भारत में निजी एयरलाइंस भी अब अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू कर रही हैं.

जेट एयरवेज़ ने गुरुवार से मुंबई से सिंगापुर के लिए उड़ान शुरू की है जिसका रिटर्न टिकट 14 हज़ार रुपए रखा गया है.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>