BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
चीनी व्यापारी ने मिग 21 खरीदा
मिग विमान
चीनी व्यापारी मिग को अपने कार्यालय में सजाना चाहते हैं
चीन के एक व्यापारी ने ईबे से एक पुराना मिग 21 लड़ाकू विमान ख़रीद लिया है जिससे वो अपने कार्यालय को सजाना चाहते हैं.

इस व्यापारी ने यह विमान 25000 डॉलर में खरीदा है.

चीन के अख़बार में छपी रिपोर्टों के मुताबिक झांग चेंग ने रुस में बना यह पुराना मिग विमान अमरीका के एक व्यक्ति से खरीदा है. कहा जा रहा है कि इस विमान ने 1995 में अंतिम उड़ान भरी थी और अभी भी यह बेहतरीन अवस्था में है.

झांग ने बीजिंग न्यूज़ से कहा " मेरे पास ख़रीदने की शक्ति थी और खाली जगह भी जहां मैं इस विमान को रखना चाहता हूं. " हालांकि अभी यह साफ नहीं है कि झांग को यह विमान चीन लाने के लिए परमिट की आवश्यकता है या नहीं.

झांग का कहना है कि ये जेट विमान चेक सेना ने रिटायर किया है. झांग कहते हैं " मुझे ये नहीं पता कि जेट विमान प्रतिबंधित आइटम है या नहीं. " वो बताते हैं कि इससे पहले चीन की ही एक कंपनी ने सोवियत काल का एक विमान ख़रीद कर उसमें थीम पार्क बनाया था.

ईबे की साईट पर इस विमान के बारे में लिखा गया है कि यह अच्छी अवस्था में है और इस समय इदाहो में है. अमरीका के ही एक संग्रहालय ने इसका मुआयना किया है और उनका भी यह मानना है कि इसकी स्थिति ठीकठाक है.

मिग 21 विमान सबसे पहले 1956 में बन कर आऐए थे जिसके बाद इसे 1959 में रुस की सेना में शामिल किया गया.

इससे जुड़ी ख़बरें
दुनिया का सबसे 'विशाल' विमान
13 सितंबर, 2002 | पहला पन्ना
कॉनकॉर्ड की उड़ान बंद होगी
10 अप्रैल, 2003 | कारोबार
सुपर जंबो वीडियो में
27 अप्रैल, 2005 | पहला पन्ना
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>