|
वीडियोः सबसे लंबी उड़ान का रिकॉर्ड | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका के स्टीव फ़ॉसेट ने उड्डयन इतिहास में बिना रुके विमान पर सबसे लंबी उड़ान पूरी करने का रिकॉर्ड बनाया है. 61 वर्षीय फ़ॉसेट ने बुधवार को अमरीका के फ़्लोरिडा शहर से उड़ान शुरू की थी जो ब्रिटेन के बोर्नमाउथ में ख़त्म हुई. उड़ान के तहत उन्होंने 26 हज़ार 389 मील का रास्ता तय किया. इससे पहले विमान के ज़रिए बिना रुके 24 हज़ार 987 मील की उड़ान का रिकॉर्ड था. ये रिकॉर्ड डिक रुतान और ज़ीना यीगर के नाम था जो 1986 में बना था. |
इससे जुड़ी ख़बरें विजयपत सिंघानिया की रिकॉर्ड उड़ान26 नवंबर, 2005 | खेल बिना रुके विमान से दुनिया का चक्कर04 मार्च, 2005 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||