BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 11 जनवरी, 2006 को 21:41 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
एयर इंडिया और बोइंग में समझौता

समझौते के समय केंद्रीय मंत्री प्रफुल्ल पटेल भी मौजूद थे
भारत में सरकारी विमान सेवा कंपनी एयर इंडिया ने बोइंग से 68 विमान ख़रीदने के लिए 11 अरब डॉलर के सौदे पर हस्ताक्षर किए है. इस सौदे के बाद इस साल नवंबर में एयर इंडिया को विमानों की पही खेप मिलेगी.

इसे भारत में किसी भी विमान सेवा देने वाली कंपनी की ओर से सबसे बड़ा समझौता माना जा रहा है. इस समझौते पर एयर इंडिया के चेयरमैन और महानिदेशक वी तुलसीदास और बोइंग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और अध्यक्ष एलेन मुलाली ने दस्तख़त किए.

समझौते पर दस्तख़त होने से पहले एयर इंडिया और बोइंग के बीच कई दौर की बातचीत हुई. केंद्रीय कैबिनेट ने पिछले महीने इस सौदे को मंज़ूरी दे दी थी.

लेकिन क़ीमत को लेकर आख़िरी फ़ैसला मंत्रियों के समूह पर छोड़ा गया था. इस समझौते के तहत एयर इंडिया ने 23 बोइंग 777 विमान (777-200 श्रेणी के आठ विमान और 777-300 श्रेणी के 15 विमान), 27 बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर्स और 18 बोइंग 737-800 विमानों का ऑर्डर दिया है.

आधुनिक

इनमें से 18 बोइंग 737-800 श्रेणी के विमान एयर इंडिया की सहायक कंपनी एयर इंडिया एक्सप्रेस के लिए मंगाए जा रहे हैं. एयर इंडिया एक्सप्रेस कम क़ीमत वाली विमान सेवा है जो ज़्यादातर खाड़ी के देशों के लिए उड़ान भरती है.

एयर इंडिया ने 68 विमान ख़रीदने का सौदा किया

एयर इंडिया के चेयरमैन वी तुलसीदास ने कहा कि इन विमानों के एयर इंडिया में शामिल होने से कंपनी को अपना नेटवर्क बढ़ाने और विमान सेवा को आधुनिक बनाने में मदद मिलेगी.

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि इस समझौते से एयर इंडिया घरेलू और अंतरराष्ट्रीय विमान सेवा बाज़ार में अपने को प्रतियोगी बना पाएगी.

उन्होंने कहा कि भारत में विमान सेवा उद्योग तेज़ी से बढ़ रहा है और अगले 10 वर्षों में इसके 20 से 25 फ़ीसदी की दर से बढ़ने की संभावना है.

समझौते के मुताबिक़ भारत से उद्यम और उपकरण मंगाने में बोइंग 1.9 अरब डॉलर ख़र्च करेगा. इस पर भी सहमति हुई है कि बोइंग कंपनी भारत में एक रखरखाव, मरम्मत और एक निरीक्षण केंद्र के साथ-साथ एक पॉयलट प्रशिक्षण केंद्र खोलेगी.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>