|
चार और ए-380 ख़रीदेगा एमिरेट्स | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
एयरबस के साथ रिश्तों में खटास के बीच संयुक्त अरब अमीरात की सरकारी विमान सेवा एमिरेट्स एयरलाइंस ने चार और ए-380 ख़रीदने का फ़ैसला किया है. एमिरेट्स एयरलाइंस की ये घोषणा ऐसे समय आई है जब यूरोप की विमान बनाने वाली कंपनी एयरबस ने कहा है कि विमान देने में हुई देरी के लिए वह भरपाई देने को तैयार है. चार और विमान ख़रीदने की घोषणा के साथ ही एमिरेट्स की कुल मांग 47 एयरबस ए-380 की हो गई है. एयरबस ए-380 दुनिया का सबसे बड़ा यात्री विमान है. माना जा रहा है कि एमिरेट्स का चार और विमान ख़रीदने का ऑर्डर 1.22 अरब डॉलर का है. इस हिसाब से एक विमान की क़ीमत है 28 करोड़ अमरीकी डॉलर. हालाँकि कंपनी छूट भी देती है लेकिन इसकी जानकारी नहीं दी जाती है. पहली खेंप एमिरेट्स को एयरबस ए-380 विमानों की पहली खेंप अगले साल के शुरू में मिलेगी. ए-380 विमानों को समय पर ना दे पाने की वजह से एयरबस को काफ़ी नुक़सान हुआ है. हालाँकि कंपनी ने ये नहीं बताया है कि वे विमान देने में देरी की भरपाई कैसे करेगी या कितने पैसे हर्जाने के रूप में देगी. एयरबस की भरपाई करने की घोषणा और एमिरेट्स की और विमान ख़रीदने का ऑर्डर देने से लगता है कि दोनों के बीच तनाव कम हुआ है. एयरबस के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी लुईस गैलोस ने एक बयान जारी करके कहा है कि एमिरेट्स की ओर से नए विमानों के ऑर्डर के कारण कंपनी का उत्साह बढ़ा है. एमिरेट्स के चेयरमैन शेख़ अहमद बिन सईद अल मकतूम पहले कह चुके हैं कि एयरबस की ओर से हो रही देरी के कारण विमान सेवा में विस्तार करने की उनकी योजना प्रभावित हुई है. दूसरी ओर एमिरेट्स के अध्यक्ष टिम क्लार्क ये भी कह चुके हैं कि कंपनी एयरबस की प्रतिद्वंद्वी बोइंग से भी विमान ख़रीदने की योजना बना रही है. | इससे जुड़ी ख़बरें एयरबस चीन को 150 ए320 देगा26 अक्तूबर, 2006 | कारोबार इंडियन के बेड़े में नया सदस्य शामिल20 अक्तूबर, 2006 | कारोबार बूढ़े हो चुके विमानों का आख़िरी पड़ाव01 अक्तूबर, 2006 | विज्ञान विशाल एयरबस लंदन हवाईअड्डे पर18 मई, 2006 | कारोबार एयरबस से 43 विमान ख़रीदेगा भारत07 सितंबर, 2005 | कारोबार अमरीका जाएगा डब्लूटीओ की शरण में31 मई, 2005 | कारोबार सुपर जंबो वीडियो में27 अप्रैल, 2005 | पहला पन्ना सबसे बड़े यात्री विमान ने भरी उड़ान27 अप्रैल, 2005 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||