BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 20 अक्तूबर, 2006 को 06:44 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
इंडियन के बेड़े में नया सदस्य शामिल

एयरबस विमान
इंडियन ने एयरबस से 43 विमानों का सौदा किया है
इंडियन एयरलाइंस यानी इंडियन ने दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर अपने बेड़े के नए सदस्य का स्वागत कर धनतेरस कुछ अलग अंदाज में मनाई.

एयरबस से हुए सौदे के तहत कंपनी को गुरुवार को पहला ए-319 विमान मिला.

ग़ौरतलब है कि इस साल फरवरी में इंडियन ने लगभग सौ अरब रुपये में 43 एयरबस विमानों का सौदा किया था.

इस सौदे के तहत अगले वर्ष जून से कंपनी को बाक़ी विमान मिलने शुरू हो जाएंगे.

इनमें से 19 विमान 122 सीटों वाले ए-319, 20 विमान 172 सीटों वाले ए-321 और चार विमान 140 सीटों वाले ए-320 होंगे.

विलय

इस मौके पर नागरिक उड्डयन मंत्री श्री प्रफुल्ल पटेल ने बधाई देते हुए कहा, "सरकार ने दोनों ही राष्ट्रीय विमानन कंपनियों को पूरा सहयोग दिया है. चाहे वो नए विमान की ख़रीद को लेकर हो या नई उड़ाने शुरू करने को लेकर हो, पर अब सफलता का दारोमदार ख़ुद कंपनी के कंधों पर है."

 सरकार ने दोनों ही राष्ट्रीय विमानन कंपनियों को पूरा सहयोग दिया है. चाहे वो नए विमान की ख़रीद को लेकर हो या नई उड़ाने शुरू करने को लेकर हो, पर अब सफलता का दारोमदार ख़ुद कंपनी के कंधों पर है
प्रफुल्ल पटेल

उन्होंने उम्मीद जताई कि इस वित्त वर्ष की समाप्ति से पहले इंडियन और एयर इंडिया का विलय हो जाएगा और इससे एक सशक्त और सक्षम राष्ट्रीय विमान कंपनी उभर कर आएगी.

प्रफुल्ल पटेल ने साथ ही आश्वासन दिया कि इस विलय से किसी भी कर्मचारी की नौकरी पर कोई ख़तरा नहीं होगा.

आँकड़ों के मुताबिक विमान ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी के बावजूद इंडियन ने पिछले तीन वर्षों में लाभ कमाया है.

कंपनी ने 2002-03 में 44.17 करोड़ रुपए और 2004-05 में 65.61 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ कमाया था.

कंपनी को चालू वित्त वर्ष में 68 करोड़ रुपए शुद्ध लाभ की उम्मीद है.

इंडियन के अध्यक्ष श्री विश्वपति त्रिवेदी ने कहा कि नई तकनीक और आधुनिक सुविधाओं वाले ये विमान ज़्यादा आरामदेह और कम ईंधन खर्च करने वाले हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
एयरबस को मिला बड़ा सौदा
16 जून, 2003 | कारोबार
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>