|
'इंडियन' के कर्मचारी हड़ताल पर | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय घरेलू विमान सेवा 'इंडियन' के 12 हज़ार से अधिक कर्मचारी मंगलवार की रात से देशव्यापी हड़ताल पर चले गए हैं. इससे विमानतलों पर अफ़रातफ़री का माहौल है. हड़ताल पर जाने वाले कर्मचारी 'ग्राउंड-स्टाफ़' हैं और इनके न होने से चेक-इन से लेकर बैगेज संभालने वालों तक कोई भी काम पर नहीं है. ये कर्मचारी अपने लिए बेहतर वेतन और तरक्की की बेहतर नीति की माँग कर रहे हैं. उनका मानना है कि यदि सरकार को 'इंडियन' और 'एयर इंडिया' का विलय करना है तो दोनों सेवाओं के कर्मचारियों को समान सुविधाएँ देनी होंगी. हालांकि अधिकारियों ने कहा है कि वे वैकल्पिक व्यवस्था कर रहे हैं लेकिन देश भर के विमानतलों पर अव्यवस्था और अफ़रा-तफ़री का माहौल है. उड़ानों पर असर इस हड़ताल के चलते दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, चेन्नई, बैंगलोर और कोलकाता, सभी क्षेत्रों में घरेलू उड़ानों पर असर पड़ा है. दुबई, कुआलालम्पुर, बैंकॉक और सिंगापुर सहित कुछ अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर भी इसका असर पड़ने के आसार हैं. समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार एयर कॉर्पोरेशन एम्प्लाइज़ यूनियन (एसीईयू) के महासचिव जेके बडोला ने कहा, "प्रबंधन के साथ हमारी बातचीत टूट गई है. उन्होंने वेतनमान फिर से निर्धारित करने का अपना वादा नहीं निभाया है इसलिए हम मंगलवार की रात साढ़े नौ बजे से हड़ताल पर हैं." बडोला ने कहा है कि यह हड़ताल अनिश्चितकाल तक चलेगी. सरकार ने इस हड़ताल को अवैधानिक बताया है और कहा है कि अब सरकार कड़ा रुख़ अख़्तियार करेगी. 'इंडियन' के प्रवक्ता ने कहा है कि उड़ानों में विलंब हो सकता है लेकिन कोई बाधा नहीं आएगी. हालांकि उन्होंने यात्रियों को सलाह दी है कि वे कम से कम सामान लेकर यात्रा करने का प्रयास करें. | इससे जुड़ी ख़बरें इंडियन-एयर इंडिया के विलय को मंज़ूरी01 मार्च, 2007 | कारोबार इंडियन-एयर इंडिया के विलय को मंजूरी21 फ़रवरी, 2007 | कारोबार हवाई अड्डा कर्मचारियों की हड़ताल समाप्त04 फ़रवरी, 2006 | भारत और पड़ोस हवाईअड्डा कर्मियों की हड़ताल जारी02 फ़रवरी, 2006 | भारत और पड़ोस हवाईअड्डों पर हड़ताल का मिलाजुला असर01 फ़रवरी, 2006 | भारत और पड़ोस एयरपोर्ट कर्मचारी हड़ताल पर | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||