BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 30 मई, 2008 को 09:25 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
महँगाई 45 महीने के रिकॉर्ड स्तर पर
दुकान पर सजी दालें
महँगाई रोकने के लिए केंद्र सरकार ने कई कदम उठाए हैं
भारत में महँगाई लगातार बढ़ती जा रही है और ताज़ा आँकड़ों के अनुसार 45 महीने में रिकॉर्ड स्तर पर पहुँच गई है.

समाचार एजेंसियों के अनुसार दस मई को ख़त्म हुए सप्ताह में मुद्रास्फ़ीति का आँकड़ा 8.1 फ़ीसदी रहा.

इससे पहले के हफ़्ते में महँगाई दर 7.8 फ़ीसदी थी. पिछले वर्ष की इसी अवधि में ये आँकड़ा 5.3 प्रतिशत थी.

केंद्रीय वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने कहा, "महँगाई दर 8.1 प्रतिशत होना चिंताजनक बात है. लेकिन हमने जो कदम उठाए हैं उनसे महँगाई पर लगाम लगी है. मुझे विश्वास है कि कुछ समय के बाद हम पूरी तरह से महँगाई पर काबू पा लेंगे."

महत्वपूर्ण है कि कृषि क्षेत्र में अच्छे उत्पादन की उम्मीद के कारण आर्थिक विकास की दर 8.7 प्रतिशत के अंदाज़ से बढ़ कर नौ प्रतिशत पर पहुँच गई है.

कृषि और सहकारिता विभाग के अंदाज़ों के मुताबिक कृषि और उससे संबंधित गतिविधियों में विकास दर साढ़े चार फ़ीसदी रही जबकि पहले इसके 2.6 प्रतिशत पर टिकने की आशंका जताई जा रही थी.

हालाँकि निर्माण क्षेत्र का विकास दर 9.4 प्रतिशत से गिर कर 8.8 प्रतिशत रह गया है.

फल, सब्ज़ियाँ, मसाले महँगे

 महँगाई दर 8.1 प्रतिशत होना चिंताजनक बात है. लेकिन हमने जो कदम उठाए हैं उनसे महँगाई पर लगाम लगी है. मुझे विश्वास है कि कुछ समय के बाद हम पूरी तरह से महँगाई पर काबू पा लेंगे
वित्त मंत्री, पी चिदंबरम

मई 17 तक ख़त्म हुए हफ़्ते में सभी सामग्रियों के थोक मूल्य सूचकांक में 0.26 प्रतिशत की वृद्धि हुई.

इस बढ़ती महँगाई का कारण फलों, सब्ज़ियों, दालों, मसालों और औद्योगिक ईंधन की कीमत में हुई वृद्धि है.

विदेशों से आयात होने वाला खाने के तेल की क़ीमत एक प्रतिशत बढ़ी लेकिन चाय की कीमत में तीन प्रतिशत गिरावट और मक्का और गेहूँ की कीमत में एक-एक प्रतिशत गिरावट आई है.

सीमेंट, लोहे और स्टील की कीमत 0.6 प्रतिशत गिरी है.

सब्ज़ीएक कमज़ोर कोशिश
आलोक पुराणिक बता रहे हैं कि महंगाई रोकने की सरकारी कोशिश कमज़ोर है.
अर्थशास्त्री भरत झुनझुनवालाबढ़ती महंगाई के कारण
भारत में बढ़ती महँगाई के मुख्य कारण बता रहे हैं डॉक्टर भरत झुनझनवाला.
इससे जुड़ी ख़बरें
रुक नहीं रही है महँगाई
09 मई, 2008 | कारोबार
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>