|
हफ़्ते भर बाद फिर बढ़ी महँगाई | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत में महँगाई की दर एक बार फिर बढ़ गई है. 12 अप्रैल को ख़त्म होने वाले हफ़्ते में मुद्रास्फीति की दर 7.33 प्रतिशत तक जा पहुँची. पिछले साल इसी हफ़्ते की तुलना करें तो तब मुद्रास्फीति की दर 6.34 प्रतिशत थी. आठ हफ़्तों में पहली बार महँगाई की दर घटी थी और 7.14 प्रतिशत तक गई थी लेकिन सिर्फ़ एक हफ़्ते बाद इसमें फिर बढ़ोत्तरी हो गई है. हालांकि पिछले कुछ दिनों में देखें तो यह महँगाई सबसे अधिक दर नहीं है क्योंकि अप्रैल के दूसरे हफ़्ते में आई रिपोर्ट में महँगाई की दर 7.41 प्रतिशत बताई गई थी. आठ नवंबर 2004 के बाद पहली बार महँगाई की दर 7.41 फ़ीसदी पर पहुँची थी. वित्तमंत्री पी चिदंबरम ने एक बार फिर दोहराया है कि सरकार महँगाई पर काबू पाने के लिए प्रशासनिक क़दम उठा रही है. हालांकि इस बार उन्होंने यह चेतावनी भी दी है कि महँगाई पर नियंत्रण के लिए उठाए गए क़दमों से विकास की दर धीमी हो सकती है. दाम बढ़े वाणिज्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार गुड़ के दाम 12 प्रतिशत तक बढ़ गए हैं और सूजी, मैदा, खांडसारी और नारियल के तेल के दाम भी ऊपर चढ़े हैं. हालांकि सब्ज़ी थोड़ी सस्ती हुई है और खाने के तेल के दामों में थोड़ी सी कमी आई है जिस पर सरकार ने 31 मार्च को शुल्क कम करने की घोषणा की थी. वैसे भारत के वाणिज्य मंत्री कमलनाथ ने गुरुवार को कहा है कि सरकार और रिज़र्व बैंक ने दो क़दम उठाए हैं उसके चलते महँगाई की दर जल्दी ही पाँच प्रतिशत से भी कम हो जाएगी. लेकिन विशेषज्ञों का मानना है कि जिस तरह महँगाई की दर फिर से बढ़ती दिख रही है उससे लगता है कि रिज़र्व बैंक को मुद्रा आपूर्ति पर नियंत्रण और बढ़ाना होगा. माना जा रहा है कि अगले हफ़्ते मंगलवार को रिज़र्व बैंक मौद्रिक और ऋण नीति की समीक्षा करेगा तो ब्याज दरों में वृद्धि की घोषणा हो सकती है. | इससे जुड़ी ख़बरें 'महँगाई पर राजनीति से बाज़ आए विपक्ष'25 अप्रैल, 2008 | कारोबार महँगाई सातवें आसमान पर 11 अप्रैल, 2008 | कारोबार 'महँगाई हो सकती है हार की वजह'06 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस बैंक दर में कटौती | भारत और पड़ोस भारत में ब्याज दर घटी29 अक्तूबर, 2002 | पहला पन्ना सस्ते कंप्यूटर, महंगी रसोई गैस27 फ़रवरी, 2002 | पहला पन्ना भारत में मंहगाई क़ाबू में21 जनवरी, 2002 | पहला पन्ना भारत में आर्थिक मन्दी जारी18 दिसंबरजनवरी, 2001 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||