|
'महँगाई पर राजनीति से बाज़ आए विपक्ष' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
खनिज पदार्थों के दाम बढ़ने के कारण भारत में महँगाई दर फिर बढ़ी है. इस बीच प्रधानमंत्री ने कहा है कि इससे निपटने के पर्याप्त उपाय किए जा रहे हैं. वामपंथी दलों के नेताओं ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मुलाक़ात की और बढ़ती महँगाई पर क़ाबू पाने के लिए कुछ क़दम उठाने की माँग की. इसी के बाद प्रधानमंत्री ने बयान जारी किया है. सरकारी आँकड़ों के मुताबिक 12 अप्रैल को समाप्त हुए सप्ताह में महँगाई की दर बढ़ कर 7.33 फ़ीसदी हो गई. पिछले महीने यह लगभग ढ़ाई साल के सर्वोच्च स्तर 7.41 पर पहुँच गई थी लेकिन आयात शुल्क घटाने और अनाजों के निर्यात पर प्रतिबंध लगाने जैसे क़दम उठाने के बाद यह घट कर 7.14 फ़ीसदी पर आ गई थी. राहत की बात ये है कि ताज़ा बढ़ोत्तरी रोज़मर्रा के सामानों के दाम बढ़ने से नहीं हुई है. इस बार खनिज पदार्थों के दाम बढ़ना एक बड़ा कारण रहा. आँकड़ों के मुताबिक लौह अयस्क के दाम में छह फ़ीसदी और अन्य खनिजों के दाम में सात फ़ीसदी की वृद्धि हुई है. प्रधानमंत्री का बयान आँकड़े जारी होने के ठीक बाद प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने बयान जारी कर चेतावनी दी कि विपक्ष महँगाई की आड़ में आम लोगों की परेशानियों पर राजनीति न करे. प्रधानमंत्री का कहना है, "इस बार फ़सल अच्छी हुई है. दरअसल वर्ष 1996 के बाद कृषि को दरकिनार किया गया लेकिन यूपीए सरकार ने पिछले चार वर्षों में किसानों और कृषि के लिए कई क़दम उठाए हैं. इसके परिणाम भी सामने आ रहे हैं." बयान में कहा गया है, "अनाज का अभाव है, इस तरह का प्रचार करने से सिर्फ़ जमाखोरों को फ़ायदा होगा." उन्होंने कहा, "इस साल मॉनसून भी सामान्य रहने की उम्मीद है जिससे उत्पादन और बढ़ेगा." प्रधानमंत्री ने कहा है कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली और किसानों से अनाज की ख़रीदारी की व्यवस्था को मज़बूत बनाया जाएगा. | इससे जुड़ी ख़बरें घर लेना और ज़्यादा महंगा हो सकता है17 अप्रैल, 2008 | कारोबार तेल की कीमत 117 डॉलर प्रति बैरल19 अप्रैल, 2008 | कारोबार 'नौ फ़ीसदी विकास दर हासिल करेंगे'15 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस 'महँगाई हो सकती है हार की वजह'06 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस बजट सत्र पर महँगाई, चुनाव की छाया 22 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस बैंक दर में कटौती | भारत और पड़ोस भारत में ब्याज दर घटी29 अक्तूबर, 2002 | पहला पन्ना सस्ते कंप्यूटर, महंगी रसोई गैस27 फ़रवरी, 2002 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||