BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 17 अप्रैल, 2008 को 18:08 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
घर लेना और ज़्यादा महंगा हो सकता है

रिजर्व बैंक
रिज़र्व बैंक ने उम्मीद जताई है कि इस नीति से क़ीमतों में स्थिरता आएगी
भारतीय रिज़र्व बैंक ने विभिन्न बैंकों के रिज़र्व बैंक में जमा की जाने वाली राशि यानि कैश रिज़र्व रेशियो की दर में दो चरणों में 0.5 फ़ीसदी की बढ़ोत्तरी की घोषणा की है.

यानी अब विभिन्न बैंकों को कुछ और पैसा रिज़र्व बैंक में रखना पड़ेगा.

बैंक का यह फ़ैसला बढ़ती मंहगाई को रोकने की दिशा में उठाया गया क़दम माना जा रहा है. इससे गृह और अन्य कर्ज़ों की दरें बढ़ जाने की आशंका है.

इस फ़ैसले से रिज़र्व बैंक में विभिन्न बैंकों से क़रीब 18 हज़ार पांच सौ करोड़ रुपया आ सकेगा.

बढ़ती मंहगाई पर क़ाबू पाने के लिए केंद्र सरकार के कुछ फ़ैसलों के बाद रिज़र्व बैंक ने इस दिशा में एक क़दम उठाया है.

पहले यह दर साढे़ सात प्रतिशत थी जो अब दो चरणों में दस मई तक बढ़कर आठ प्रतिशत हो जाएगी.

आम तौर पर जब रिज़र्व बैंक कैश रिज़र्व रेशियो बढ़ाता है तो विभिन्न बैंक कर्ज़ की दरें बढ़ा देते हैं जिससे लोग कर्ज़ लेने से कतराते हैं.

महंगाई की मार

विश्लेषकों का मानना है कि चूंकि लोग क़र्ज़ लेकर घरेलू सामान नहीं खरीदते इसलिए फिलहाल यह कहना मुश्किल है कि रिज़र्व बैंक के इस फ़ैसले से मंहगाई पर तत्काल कितनी लगाम लगाई जा सकेगी.

माना जा रहा है कि अप्रैल महीने के अंत में रिज़र्व बैंक सालाना क्रेडिट नीति जारी करनेवाला है और सभी बैंक कर्ज़ों पर ब्याज़ दर बढ़ाने से पहले इसका इंतज़ार करेंगे.

उल्लेखनीय है कि मुद्रीस्फीति की दर जहां जनवरी महीने में क़रीब चार प्रतिशत थी वो मार्च में बढ़कर क़रीब साढे सात प्रतिशत पहुंच गई.

इसके बाद सरकार को इस पर नियंत्रण के लिए कई फ़ैसले करने पड़े.

अब रिज़र्व बैंक के अनुसार पांच अप्रैल के आंकड़ों के अनुसार यह दर मार्च के 7.41 प्रतिशत से घटकर 7.14 पर आई है जो संभवत सरकारी फ़ैसलों का नतीजा हो सकती है.

सरकार ने पिछले दिनों कई खाद्य पदार्थों पर सीमा शुल्क हटाने का निर्णय किया था.

साथ ही ग़ैर बासमती चावल और दालों के निर्यात पर भी रोक लगा दी थी.

लेकिन इसके बावजूद अब भी फल, सब्ज़ी, तेल, चाय यानी घरेलू ज़रूरत के सामानों की क़ीमतें आसमान छू रही हैं जो न केवल आम जनता के लिए बल्कि सरकार और रिज़र्व बैंक के लिए भी अब सिरदर्द साबित हो रही हैं.

इतनी महँगाई क्यों है?
दुनिया भर में अनाज की बढ़ती कीमतों से जुड़े सवालों के जवाब.
सब्ज़ीएक कमज़ोर कोशिश
आलोक पुराणिक बता रहे हैं कि महंगाई रोकने की सरकारी कोशिश कमज़ोर है.
कुपोषणभुखमरी की चेतावनी
खाद्य पदार्थों की लगातार बढ़ती क़ीमतें पूरी दुनिया में भुखमरी पैदा कर सकती हैं.
इससे जुड़ी ख़बरें
महँगाई सातवें आसमान पर
11 अप्रैल, 2008 | कारोबार
'ब्याज दर नहीं बढ़ाने की अपील'
02 अक्तूबर, 2006 | कारोबार
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>