|
आपूर्ति की कमी से तेल रिकॉर्ड महंगा | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
न्यूयॉर्क में कच्चे तेल की क़ीमतें 112 डॉलर प्रति बैरल की रिकॉर्ड ऊँचाई तक जा पहुँचीं है. अमरीका सरकार की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि तेल की आपूर्ति में आई अनपेक्षित कमी आ गई है. बुधवार को अमरीका में कच्चे तेल की क़ीमतों में चार डॉलर प्रति बैरल का उछाल आया और यह 112.21 डॉलर प्रति बैरल तक पहुँच गया. इससे पहले लंदन में तेल की क़ीमतों में 1.9 डॉलर की तेज़ी आई और क़ीमतें 108.28 डॉलर प्रति डॉलर तक जा पहुँची. तेल की क़ीमतों में बढ़ोत्तरी का एक कारण यह भी है कि कमज़ोर होते डॉलर के चलते निवेशकों ने तेल की बजाय खुदरा बाज़ार में निवेश करने में रुचि दिखाई है. स्टॉक की चिंता व्यावसायियों को अमरीकी रिपोर्ट से आश्चर्य हुआ है जिसमें कहा गया है कि पिछले एक हफ़्ते में कच्चे तेल के स्टॉक में 32 लाख बैरल की कमी आई है. यह रिपोर्ट ऐसे समय में आई है जब कि विश्लेषक 24 लाख बैरल की बढ़ोत्तरी की उम्मीद कर रहे थे. कच्चे तेल में स्टॉक में कमी की रिपोर्ट ऐसे समय में आई है जबकि अमरीका में गर्मियों में घूमने का मौसम शुरु हो रहा है और इस समय वहाँ तेल की माँग बढ़ जाती है. आमतौर पर मई के अंत में अमरीकी अपनी कारों से छुट्टी मनाने निकल पड़ते हैं. विश्लेषकों का कहना है कि तेल की क़ीमतों में अगर बढ़ोत्तरी होती है तो इसका मतलब यह होगा कि लोग अपनी कारों में कम ईंधन डलवाएँगे. | इससे जुड़ी ख़बरें तेल की क़ीमतों में उछाल जारी05 अप्रैल, 2008 | कारोबार रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुँची तेल की क़ीमत10 मार्च, 2008 | कारोबार तेल की कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई पर06 मार्च, 2008 | कारोबार तेल की कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई पर29 फ़रवरी, 2008 | कारोबार नए साल में तेल 96 डॉलर से ऊपर02 जनवरी, 2008 | कारोबार तेल की क़ीमतें रिकॉर्ड स्तर पर पहुँचीं12 सितंबर, 2007 | कारोबार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||