BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 24 जनवरी, 2006 को 13:02 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
भारतीय रिज़र्व बैंक ने रेपो दर बढ़ाई
किसान
कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था का अहम हिस्सा है
भारतीय रिज़र्व बैंक ने मंगलवार को रेपो दर में 0.25 फ़ीसदी की बढ़ोतरी की घोषणा की है. बेहतर आर्थिक प्रगति के कारण मुद्रा स्फ़ीति बढ़ने की आशंका के चलते रेपो दर बढ़ाई गई है.

बैंक ने रिवर्स रेपो दर भी 0.25 फ़ीसदी से बढ़ा दी है और अब वो 5.5 फ़ीसदी हो गई है.

ताज़ा बढ़ोतरी के बाद अब रेपो दर 6.5 फ़ीसदी हो गई है. ये वो दर है जिस पर रिज़र्व बैंक कम अवधि के लिए दूसरे व्यवसायिक बैंकों को धनराशि उधार देता है.

विशेषज्ञों का कहना है कि ये दोनों दरें आने वाले महीनों में फिर बढ़ सकती हैं.

कृषि उत्पादन में बढ़ोतरी के बाद रिज़र्व बैंक ने 31 मार्च तक के वित्तीय वर्ष के लिए अब आर्थिक विकास के लिए 7.5- 8.0 फ़ीसदी का पूर्वानुमान दिया है.

भारतीय रिज़र्व बैंक पिछले साल अप्रैल के बाद से दो बार पूर्वानुमान के आँकड़े बढ़ा चुका है. 2005 में अप्रैल में बैंक ने अनुमान लगाया था कि अर्थव्यवस्था सात फ़ीसदी की दर से बढ़ेगी.

लेकिन अच्छे मॉनसून के चलते पिछले कुछ महीनों में कृषि उत्पादन बढ़ा है.

बैंक का कहना है, "इस वक़्त अगर नीति में थोड़ा बदलाव कर लें, तो आर्थिक विकास पर पड़ने वाले बुरे असरे से बचा जा सकता है."

बैंक ने कहा है कि तेल की बढ़ती कीमतों और घरेलू स्तर पर बढ़ती माँग के चलते मुद्रा स्फ़ीति भी बढ़ सकती है.

सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>