BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 08 सितंबर, 2008 को 04:03 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
अमरीका में संकट टालने की कोशिश
फैन्नी मैक
अमरीका में लगभग आधा मकान क़र्ज़ फ़ैन्नी मैक और फ्रेडी मेई कंपनियों का दिया हुआ है
अमरीका सरकार ने मकानों के लिए क़र्ज़ देने वाली देश की दो सबसे बड़ी कंपनियों फैन्नी मेई और फ्रेडी मैक की हालत बिगड़ती देख इनका नियंत्रण अपने हाथ में लेने का फ़ैसला किया है.

अब इन कंपनियों का संचालन एक संघीय एजेंसी करेगी और कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारी भी बदले जा रहे हैं.

अमरीका सरकार ज़रूरत पड़ने पर इन कंपनियों को मकानों के लिए क़र्ज़ और पूंजी देने के लिए भी तैयार है जो 200 अरब डॉलर तक पहुँच सकती है.

संवाददाताओं का कहना है कि यह एक नाटकीय घटनाक्रम है और इन कंपनियों को संकट से उबारने का यह प्रयास काफ़ी महंगा भी है.

लेकिन यह भी कहा जा रहा है कि सरकार की इस पहल से वित्तीय बाज़ार में कुछ भरोसा बहाल होने में मदद मिलेगी और उन्हें बाज़ारों से क़र्ज़ उठाने में आसानी हो सकती है.

लेकिन अमरीकी वित्त मंत्री हैनरी पॉलसन ने कहा है कि देश के मकान बाज़ार में आया संकट अमरीकी अर्थव्यवस्था के लिए सबसे बड़ा ख़तरा है.

उन्होंने कहा कि फैन्नी मेई और फ्रेडी मैक को संकट से उबारना उस ख़तरे को दूर करने में बहुत अहम है. अगर ऐसा नहीं किया जाता है तो लोगों को घर ख़रीदने के लिए क़र्ज़ लेना मुश्किल हो जाएगा.

हैनरी पॉलसन ने कहा, "फैन्नी मेई और फ्रेडी इतनी बड़ी कंपनियाँ हैं और देश की वित्त व्यवस्था में इस तरह से घुली-मिली हुई हैं कि अगर इनमें से एक भी कंपनी नाकाम होती है तो उससे न सिर्फ़ अमरीका के बल्कि दुनिया भर के वित्तीय बाज़ारों में भूचाल आ जाएगा."

भूचाल की आशंका...
 फैन्नी मेई और फ्रेडी इतनी बड़ी कंपनियाँ हैं और देश की वित्त व्यवस्था में इस तरह से घुली-मिली हुई हैं कि अगर इनमें से एक भी कंपनी नाकाम होती है तो उससे न सिर्फ़ अमरीका के बल्कि दुनिया भर के वित्तीय बाज़ारों में भूचाल आ जाएगा.
अमरीकी वित्त मंत्री हेनरी पॉलसन

"इस भूचाल से सीधे तौर पर संपदा बाज़ार प्रभावित होगा और वो नकारात्मक रूप में. और इतना ही नहीं इससे लोगों के घरेलू बजट, धन की बचत और तमाम अन्य मामले बुरी तरह प्रभावित होंगे."

सरकारी विकल्प

अमरीकी वित्त मंत्री हैनरी पॉलसन ने यह भी कहा कि ये दोनों कंपनियाँ बैंकों और अन्य क़र्ज़दाताओं को ऐसी स्थिति में भरपाई करने का बीमा उपलब्ध कराती हैं कि अगर क़र्ज़ लेने वाले अदायगी ना कर पाएँ तो क़र्ज़दाता कंपनियों को पर नकारात्मक असर ना पड़े.

इस तरह से देखा जाए तो अमरीका के मकान बाज़ार को दिए गए कुल क़र्ज़ के लगभग आधे हिस्से के लिए फ़ैनी मेई और फ्रेडी मैक कंपनियाँ ही ज़िम्मेदार हैं.

फ़ैनी मेई और फ्रेडी मैक दोनों ही कंपनियों को अमरीका सरकार ने ही बनाया था. Federal National Mortgage Association को आमतौर पर फ़ैनी मेई के नाम से जाना जाता है जिसे 1930 के दशक में बनाया गया था.

फ्रेडी मैक यानी The Federal Home Loan Mortgage Corporation का वजूद 1970 में आया था.

इन कंपनियों पर वैसे तो निजी शेयरधारकों का मालिकाना हक़ है लेकिन अब जबकि सरकार ने इन्हें अपने नियंत्रण में ले लिया है तो सरकार को इसका 80 प्रतिशत मालिकाना हक़ अपने पास रखने का विकल्प मिल जाता है.

साथ ही इस योजना में ऐसा भी प्रस्ताव है कि अमरीका के संपदा बाज़ार में इन कंपनियों की हिस्सेदारी को भी आहिस्ता-आहिस्ता कम किया जाए.

इससे जुड़ी ख़बरें
अमरीका में मंदी के नए संकेत
02 जुलाई, 2008 | कारोबार
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>