|
ब्रिटेन में बड़ी आर्थिक मंदी की चेतावनी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ब्रिटेन के वित्तमंत्री एलिस्टर डार्लिंग ने स्वीकार किया है कि देश 60 सालों में सबसे ख़राब आर्थिक स्थिति का सामना कर रहा है. उन्होंने कहा है कि आर्थिक मंदी का यह दौर द्वितीय विश्वयुद्ध के बाद का सबसे ख़राब दौर है और यह लोगों की कल्पना से ज़्यादा गंभीर और देर तक चलने वाला है. उन्होंने यह भी माना कि मतदाता सत्तारुढ़ लेबर पार्टी के आर्थिक प्रबंधन से नाराज़ हैं. ब्रिटेन के प्रतिछाया वित्तमंत्री जॉर्ज ओसबॉर्न ने कहा है कि डार्लिंग ने आर्थिक स्थिति को लेकर जिन्न को बोतल से बाहर निकाल दिया है. मतदाता नाराज़ गार्डियन अख़बार से हुई बातचीत में वित्तमंत्री ने स्वीकार किया कि रोज़मर्रा के बढ़ते खर्चों और रोज़गार को लेकर असुरक्षा को लेकर लोगों की चिंता को समझ पाने में सरकार विफल रही है. उनका कहना था कि लोग सरकार के आर्थिक प्रबंधन से उकता गए हैं और यह एक अहम चुनावी मुद्दा होने जा रहा है. एलिस्टर डार्लिंग का कहना था, "आने वाले 12 महीने कई पीढ़ियों के लेबर पार्टी के इतिहास में सबसे कठिन 12 महीने होने वाले हैं." यह माना जा रहा है कि अगले हफ़्ते सरकार मकान से निपटने के लिए उपायों की घोषणा करेगी. इस बीच वित्तमंत्री को मकान बाज़ार को लेकर विरोधाभासी बयान देने के लिए निंदा का सामना करना पड़ा है और दस पेंस की टैक्स दर ख़त्म करने के मामले में भी. लेकिन उन्होंने माना है कि इस समय सरकार एक बड़ी समस्या से जूझ रही है. | इससे जुड़ी ख़बरें अमरीका में मंदी के नए संकेत02 जुलाई, 2008 | कारोबार अमरीका मंदी के ख़तरे से मुक्त! 10 जून, 2008 | कारोबार अमरीका में बेरोज़गारी बढ़ी06 जून, 2008 | कारोबार विमान कंपनियों को घाटे की चेतावनी02 जून, 2008 | कारोबार एशिया में मंदी से बड़ा ख़तरा महँगाईः एडीबी08 फ़रवरी, 2008 | कारोबार 'अमरीकी अर्थव्यवस्था की स्थिति ख़राब'11 जनवरी, 2008 | कारोबार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||