|
अमरीका में मंदी के नए संकेत | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका में बेरोज़गारी और महँगाई के आँकड़ों से उभरी चिंता की लकीरें और अब गहरी हो गई हैं. तीन अग्रणी कार कंपनियों की बिक्री में भारी गिरावट आई है. अमरीकी उपभोक्ता कार से लेकर कॉफ़ी तक के खर्चों में कटौती कर रहे हैं. अंदाज़ा इसी से लगाया जा सकता है कि अमरीका में कॉफ़ी हाउस की श्रृंखला चलाने वाली कंपनी स्टारबक्स 600 आउटलेट बंद करने जा रही है. इस फ़ैसले से लगभग 12 हज़ार लोग बेरोज़गार हो जाएंगे. हालाँकि कर्मचारियों को भरोसा दिलाया गया है कि कंपनी उनके लिए नई नौकरी ढूंढने में मदद करेगी. जनरल मोटर्स के कारों की बिक्री जून माह में 18 फ़ीसदी घटी है जबकि फ़ोर्ड और क्राइज़लर का धंधा इससे कहीं अधिक मंदा हुआ है. सुस्ती क्राइज़लर के कारों की बिक्री 36 फ़ीसदी घटी है. इसी अवधि में फ़ोर्ड की कारें 28 फ़ीसदी कम बिकी. पिछले कुछ वर्षों में अमरीकी अर्थव्यवस्था में ऐसी सुस्ती कभी नहीं देखी गई थी. पहले सब प्राइम संकट की मार पड़ी फिर महंगाई पर क़ाबू पाने के लिए फ़ेडरल रिज़र्व इस वर्ष कई बार ब्याज दर बढ़ा चुकी है. माना जा रहा है कि ब्याज दरें बढ़ने के कारण कर्ज़ लेने के आदि हो चुके अमरीकी अब बाज़ार में जेब ढीली करने से कतरा रहे हैं. अब इसी हफ़्ते रोज़गार के ताज़ा आँकड़े आने वाले हैं. जानकारों का कहना है कि इससे उम्मीद लगाए लोगों को निराशा ही हाथ लगेगी. आशंका जताई जा रही है कि बेरोज़गारों की संख्या छह माह में सबसे अधिक हो गई है. | इससे जुड़ी ख़बरें अमरीका ढूँढ़ रहा है आर्थिक मंदी की जड़ें20 जून, 2008 | कारोबार अमरीका मंदी के ख़तरे से मुक्त! 10 जून, 2008 | कारोबार ऊर्जा के बेहतर इस्तेमाल को बढ़ावा08 जून, 2008 | कारोबार अमरीका में बेरोज़गारी बढ़ी06 जून, 2008 | कारोबार चार कारखाने बंद करेगा जनरल मोटर्स04 जून, 2008 | कारोबार अमरीका ने सातवीं बार ब्याज घटाया01 मई, 2008 | कारोबार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||