|
टेस्को आएगा भारतीय बाज़ार में | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ब्रिटेन में सुपरमार्केट व्यवसाय के बड़े खिलाड़ी टेस्को ने भारतीय बाज़ार में क़दम रखने की घोषणा की है. थोक व्यवसाय शुरु करने के अलावा टेस्को ने भारतीय कंपनी टाटा के साथ भी एक समझौता किया है जिसमें वह टाटा को खुदरा सुपरबाज़ार विकसित करने में सहयोग करेगा. इस समझौते के अनुसार टेस्को टाटा की ख़ुदरा बाज़ार कंपनी ट्रेंट को हाइपमार्केट स्टार बाज़ार विकसित करने में मदद करेगा. लक्ष्य है कि वह ट्रेंट के मौजूदा चार स्टोर्स की संख्या अगले पाँच सालों में पचास तक पहुँचाएगा. इससे पहले भारत की कंपनी भारती इंटरप्राइज़ेस और टेस्को के बीच बातचीत चल रही थी लेकिन दोनों के बीच कोई समझौता नहीं हो सका था. शुरुआत मुंबई से अपने थोक व्यवसाय की शुरुआत टेस्को मुंबई से करने जा रहा है. टेस्को ने कहा है कि थोक व्यवसाय शुरु करने के लिए वह फ़िलहाल छह करोड़ पाउंड यानी लगभग 530 करोड़ रुपए का निवेश करेगा. यह निवेश अगले दो वर्षों में किया जाएगा. शुरुआत में टेस्को ताज़ा भोज्य पदार्थ, किराने का सामान और खाद्यपदार्थों के अलावा कुछ अखाद्य सामान भारतीय खुदरा व्यावसायियों, रेस्त्राँओं और किराना व्यावसायियों को बेचेगा. टेस्को ने कहा है कि यह 'उत्साहित' करने वाला है और इससे चीन और अमरीका में टेस्को के मौजूदा व्यवसाय को बल मिलेगा. टेस्को के मुख्य कार्यकारी सर टेरी लीहाई ने कहा, "इससे टेस्को समूह को दुनिया के एक और महत्वपूर्ण अर्थव्यवस्था में प्रवेश मिल जाएगा." उन्होंने कहा, "कैश एंड कैरी के थोक व्यवसाय के हमारे ढाँचे से भारतीय बाज़ार में न केवल रेंज और सेवा बेहतर मिल सकेगी बल्कि लोगों को बेहतर क़ीमत पर भी चीज़ें मिल सकेंगीं." समाचार एजेंसी एपी के अनुसार भारत के थोक बाज़ार में आने की टेस्को की घोषणा अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में व्यवसाय को फैलाने की उसकी रणनीति का हिस्सा है. पिछले मई में ही टेस्को ने दक्षिण कोरिया में 39 स्टोर्स ख़रीदने की घोषणा की थी. | इससे जुड़ी ख़बरें रिलायंस ने बंगाल में बंद किए रिटेल स्टोर28 अगस्त, 2007 | कारोबार भारती-वालमार्ट के बीच हो गया समझौता06 अगस्त, 2007 | कारोबार रिलायंस खोलेगा ग्रामीण व्यापार केन्द्र 09 अप्रैल, 2007 | कारोबार रिलायंस को विदेशी कंपनियों से डर नहीं29 जनवरी, 2007 | कारोबार टेस्को ने भारती के साथ बातचीत बंद की25 नवंबर, 2006 | कारोबार टेस्को को भारत आने का न्योता10 अक्तूबर, 2006 | कारोबार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||