|
टेस्को ने भारती के साथ बातचीत बंद की | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ब्रिटेन के प्रमुख सुपर मार्केट टेस्को ने भारतीय कंपनी भारती एंटरप्राइज़ेज़ के साथ रिटेल यानी खुदरा बाज़ार में संयुक्त रूप से कारोबार करने संबंधी बातचीत बंद कर दी है. टेस्को ने यह नहीं बताया है कि उसने यह बातचीत क्यों बंद कर दी है. कंपनी का कहना है कि 'वह भारत में अवसरों को लेकर उत्साहित है और वह इस बात की समीक्षा करती रहेगी कि वह भारतीय बाज़ार में कैसे प्रवेश कर सकती है.' भारती के चेयरमैन सुनील मित्तल ने समाचार एजेंसी रॉयटर से कहा कि एक समझौते पर जल्द दस्तख़त होनेवाले हैं लेकिन उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि किसके साथ समझौता होनेवाला है. ख़बरों के अनुसार भारती की वालमार्ट, कैरेफ़ोर और टेस्को जैसी खुदरा व्यापार करने वाली विदेशी कंपनियों से बातचीत चल रही थी. भारत का खुदरा बाज़ार काफ़ी बड़ा है और वह तेज़ी से बढ़ रहा है. इस पर कब्ज़ा करने के लिए कड़ी प्रतिस्पर्धा शुरू हो गई है. भारत के खुदरा बाज़ार में इस समय 300 अरब डॉलर का कारोबार होता है और सन् 2010 तक इसके 427 अरब डॉलर तक पहुँच जाने की संभावना है. भारत का खुदरा बाज़ार अभी विदेशी कंपनियों के लिए बंद है और वे किसी भारतीय कंपनी के साथ ही बाज़ार में उतर सकती हैं. टेस्को की प्रतिद्वंद्वी जर्मन कंपनी मेट्रो पहले ही भारत में सक्रिय है और हाल में भारतीय कंपनी रिलायंस बड़े पैमाने पर रिटेल बाज़ार में उतरी है. पर्यवक्षकों का मानना है कि रिटेल क्षेत्र में बड़ी कंपनियों का मुक़ाबला लगभग 1.2 करोड़ छोटी दुकानों से है जो देश के कोने-कोने में फैली हुई हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें रिलायंस रिटेल बाज़ार में उतरा03 नवंबर, 2006 | कारोबार पता चलेगा आटे-दाल का भाव03 नवंबर, 2006 | कारोबार टेस्को को भारत आने का न्योता10 अक्तूबर, 2006 | कारोबार भारत ने खुदरा क्षेत्र को और खोला24 जनवरी, 2006 | कारोबार रिलायंस आएगा रिटेल बाज़ार में24 जनवरी, 2006 | कारोबार खुदरा और आईटी क्षेत्र में रोजगार बढ़ेगा26 सितंबर, 2006 | कारोबार टाटा ग्रुप अरबों डॉलर का निवेश करेगा25 अगस्त, 2006 | कारोबार टाटा बताएँगे निवेश बढ़ाने के उपाय24 मार्च, 2006 | कारोबार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||