|
टाटा बताएँगे निवेश बढ़ाने के उपाय | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के जाने-माने उद्योगपति रतन टाटा अब ब्रितानी सरकार को सलाह देंगे कि किस तरह ब्रिटेन को विदेशी निवेशकों के लिए आकर्षक बनाया जाए. ब्रितानी सरकार ने दुनिया ने नामी-गिरामी उद्योगपतियों की एक 12 सदस्यीय समिति बनाई है जिसमें टाटा ग्रुप के प्रमुख भी शामिल किए गए हैं. ब्रितानी सरकार की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि यह समिति ब्रितानी वित्त मंत्री गॉर्डन ब्राउन और उद्योग-वाणिज्य मंत्री एलन जॉनसन को विदेशी निवेश आकर्षित करने के बारे में सलाह देगी. इस समिति का कार्यकाल तीन वर्ष का होगा और इसका मुख्य काम ग्लोबलाइज़ेशन के दौर की चुनौतियों के जवाब तलाश करना होगा. इस समिति में व्यापार और व्यवसाय से जुड़े अलग-अलग क्षेत्रों की प्रमुख हस्तियाँ हैं, रतन टाटा इस समिति में शामिल किए गए अकेले दक्षिण एशियाई उद्योगपति हैं. ब्रितानी वित्त मंत्री गॉर्डन ब्राउन ने कहा, "मैं इस बात से बहुत ख़ुश हूँ कि दुनिया के कई प्रमुख हस्तियाँ इस समिति में शामिल होने के लिए राज़ी हो गई हैं. यह समिति हमें बताएगी कि ब्रिटेन कैसे चुनौतियों का सामना करे और निवेशकों के लिए आकर्षक देश बना रहे." इस समिति की बैठक वर्ष में एक बार लंदन में हुआ करेगी जिसमें ब्रिटेन को प्रतिद्वंद्विता के लिए तैयार करने की रणनीति बनाई जाएगी. टाटा समूह भारत के सबसे बड़े औद्योगिक घरानों में है और स्टील, वाहन, दूरसंचार और सेवा क्षेत्र में इस कंपनी का व्यापार फैला है. | इससे जुड़ी ख़बरें टीसीएस पहली बार बाज़ार में उतरा29 जुलाई, 2004 | कारोबार टाटा ख़रीद रही है देवू की ट्रक कंपनी05 नवंबर, 2003 | कारोबार टाटा मोटर्स के शुद्ध लाभ में भारी वृद्धि 29 अक्तूबर, 2003 | कारोबार टाटा का नया बिजलीघर बेचेगा बिजली02 अक्तूबर, 2003 को | कारोबार टाटा बिजली बाज़ार में30 सितंबर, 2003 | कारोबार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||