|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
टाटा का नया बिजलीघर बेचेगा बिजली
भारत के निजी क्षेत्र में बिजली बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी टाटा पावर ने देश का पहला व्यवसायिक बिजलीघर बनाना शुरु कर दिया है जो बिजली बेचेगा. इसकी शुरुआत झारखंड राज्य में हुई है. भारत में कई राज्यों में बिजली की किल्लत रहती है और इस परियोजना का मकसद बाज़ार में बिजली बेचना है. ऐसे निजी क्षेत्र के बिजली घरों का किसी कंपनी को बिजली बेचने का ठेका तो नहीं होता लेकिन वे बाज़ार में बिजली बेचते हैं. कंपनी का कहना है कि झारखंड में बिजलीघर दो साल में काम करना शुरु कर देगा और 120 मेगावाट बिजली बनाएगा.
कंपनी मानती है कि निजी क्षेत्र में बिजली बनाना और फिर बाज़ार में बेचना भारत में एक नई शुरुआत है. कंपनी के कार्यकारी निदेशक फ़िरदौस वैंडरवाला कहते हैं, "सरकारी क्षेत्र की कंपनी पावर ट्रेडिंग कॉर्पोरेशन के साथ इस बारे में चर्चा हुई है. उम्मीद है कि वह थोक के भाव पर बिजली ख़रीदेगा और आगे बेचेगा." झारखंड में ही टाटा पावर जमशेदपुर में पहले से 300 मेगावाट बिजली बनाता है. टाटा पावर पहले ही मुंबई के अधिकांश क्षेत्र में बिजली सप्लाई करता है और इसके लिए उसका बिजली उत्पादन लगभग 2000 मेगावाट है. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||