|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
टाटा मोटर्स के शुद्ध लाभ में भारी वृद्धि
भारत की ऑटोमोबाइल क्षेत्र की प्रमुख कंपनी टाटा मोटर्स लिमिटेड ने अपने शुद्ध लाभ में पिछली तिमाही के मुक़ाबले 251 प्रतिशत वृद्धि का दावा किया है. कंपनी का दूसरी तिमाही में लाभ बढ़कर 206.68 करोड़ रुपए हो गया जबकि पिछले साल इसी तिमाही में ये 58.80 करोड़ रुपए था. कंपनी के सभी उत्पादों की बिक्री में बढ़ोत्तरी हुई है. टाटा भारत में सबसे बड़ी ट्रक निर्माता कंपनी है और यह देश की तीसरी सबसे बड़ी कार और सूमो जैसे बहुउपयोगी वाहन बनानेवाली तीसरी सबसे बड़ी कंपनी है. पहले छह महीनों में कंपनी का शुद्ध लाभ 86.83 करोड़ रुपए से बढ़कर 306.90 करोड़ रुपए हो गया है. माना जा रहा है कि कंपनी के ट्रकों की बिक्री में वृद्धि सरकार के राष्ट्रीय राजमार्गों में निवेश में बढ़ोत्तरी के कारण हुई है. टाटा का कहना है कि जुलाई-सितंबर के बीच एक साल पहले इसी अवधि की तुलना में इसके ट्रकों और बसों की बिक्री में 57 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. पिछले साल ये 40,225 थी जो बढ़ कर 64131 हो गई है. टाटा को विदेशों में अपनी बिक्री बढ़ने की भी उम्मीद है. ब्रिटेन का एमजी रोवर ग्रुप इसकी इंडिका को ब्रिटेन में बेचने के लिए ख़रीद रहा है. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||