BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 19 जुलाई, 2008 को 09:02 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
सोनी एरिक्सन करेगा छँटनी
मोबाईल फ़ोन (फ़ाइल फ़ोटो)
मँहगे हैंडसेट की माँग में कमी आई है
मोबाईल फ़ोन बनाने वाली कंपनी सोनी एरिक्सन ने अगले साल विश्व स्तर पर 2000 कर्मचारियों की छँटनी करने का फ़ैसला किया है. कंपनी ने लागत को कम करने के उद्देश्य से ये फ़ैसला लिया है.

कंपनी को इस साल की दूसरी तिमाही में पिछले साल के 315 लाख यूरो के फ़ायदे के मुक़ाबले दो लाख यूरो के घाटे का सामना करना पड़ा है. इस तिमाही में कंपनी की बिक्री में लगभग नौ प्रतिशत की कमी आई है.

जून के महीने में कंपनी ने चेताया था कि महँगे हैंड-सैट की माँग में कमी आने के कारण कंपनी का फ़ायदा पूर्व में लगाए गए अनुमान से कम होगा.

कंपनी के प्रवक्ता का कहना है कि कर्मचारियों की छँटनी से संबंधित किसी भी तरह का निर्णय लेने से पहने ब्रितानिया सहित सभी जगहों के प्रचालन तंत्र की समीक्षा की जाएगी. इसके बाद ही ये तय होगा कि किस जगह पर कितनी छँटनी होगी.

सोनी एरिक्सन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डिक कोमीयामा का कहना है, "हमारा लक्ष्य प्रचालन व्यय को सालाना 30 करोड़ यूरो तक कम करना है. इसका असर एक साल के अंदर दिखाई देने की संभावना है."

ख़र्च में कमी

 हमारा लक्ष्य प्रचालन व्यय को सालाना 30 करोड़ यूरो तक कम करना है. इसका असर एक साल के अंदर दिखाई देने की संभावना है
कोमीयामा, मुख्य कार्यकारी

कंपनी इलेक्ट्रॉनिक व्यवसाय से जुड़ी सोनी और टेलीक़ॉम उपकरण बनाने वाली एरिक्सन के बीच एक संयुक्त उपक्रम है.

उधार की दिक्क़त के चलते उपभोक्ताओं की माँग में कमी आई जिसके कारण बैंको को कई ऋण और गिरवियों से हाथ खींचना पड़ा. इससे लोगों को अपने खर्च कम करने पड़े.

अमरीका, ब्रितानिया और जापान जैसे देशों की धीमी हुई अर्थव्यवस्था ने उपभोक्ता और व्यापार दोनों ही के ख़र्च कम कर दिए हैं. सोनी एरिक्सन उभरते बाज़ार में अधिक व्यापार करने की कोशिश कर रहा है.

डिक कोमीयामा ने कहा, "हम ये क़दम इस आश्य के साथ उठा रहे हैं कि कंपनी तेज़, अधिक चपल और क़ीमतों में दक्ष एक ऐसा संगठन बने जो उपभोक्ताओं को उत्तेजित करने वाले नए प्रभावशाली उत्पाद बनाना जारी रख सके."

इससे जुड़ी ख़बरें
अमरीका में मंदी के नए संकेत
02 जुलाई, 2008 | कारोबार
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>