|
अमरीका में बेरोज़गारों की संख्या बढ़ी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पिछले पाँच वर्षों में पहली बार अमरीका में बेरोज़गारों की संख्या बढ़ी है. राष्ट्रपति बुश ने कहा है कि इससे आर्थिक मंदी के गंभीर संकेत मिल रहे हैं. इस वर्ष जनवरी में नियोक्ताओं ने 17 हज़ार पदों की कटौती कर दी जबकि संभावना जताई जा रही थी रोज़गार के अवसरों में 80 हज़ार की बढोत्तरी होगी. कर्ज़दारों के होमलोन का बकाया चुकता न कर पाने (सबप्राइम संकट) की ख़बरों के बाद अमरीका में मंदी की आशंका जताई जाने लगी थी. जानकार कह रहे हैं कि ताज़ा आँकड़ों से इसकी पुष्टि होती है. मंदी की आशंका से निपटने के लिए केंद्री बैंक फेडरल रिजर्व ने एक हफ़्ते के भीतर दो बार ब्याज दरों में कटौती की है ताकि लोगों के पास नक़दी आसानी से उपलब्ध हो सके और वे ज़्यादा से ज़्यादा खर्च करें. गंभीर संकेत कांसास में शुक्रवार को राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने स्वीकार किया कि अमरीकी अर्थव्यवस्था संकट के दौर में है. उन्होंने कॉंग्रेस से अपील की कि वो प्रोत्साहन पैकेज को जल्दी से मंजूरी दे दे. इस पैकेज को हाउस ऑफ़ रिप्रेजेंटेटिव से मंज़ूरी मिल चुकी है लेकिन सीनेट ने अभी तक इस पर मुहर नहीं लगाई है. बुश का कहना था, "महँगाई कम है. उत्पादकता बढ़ी है लेकिन कुछ संकेत समस्या बढ़ाने वाले हैं और हमें कुछ करना होगा." रोज़गार के अवसरों में कमी मैनुफैक्चरिंग से लेकर व्यावसायिक सेवाओं तक सभी क्षेत्रों में दर्ज की गई है. | इससे जुड़ी ख़बरें अमरीका ने ब्याज दरों में और कटौती की30 जनवरी, 2008 | कारोबार एशियाई शेयर बाज़ारों में सुधार जारी25 जनवरी, 2008 | कारोबार अमरीकी आर्थिक पैकेज को मंज़ूरी24 जनवरी, 2008 | कारोबार ओबामा और हिलेरी आमने-सामने01 फ़रवरी, 2008 | पहला पन्ना अर्थव्यवस्था की विकास दर धीमीः बुश29 जनवरी, 2008 | पहला पन्ना राष्ट्रपति बुश का अंतिम सालाना भाषण28 जनवरी, 2008 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||