|
अमरीकी आर्थिक पैकेज को मंज़ूरी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अर्थव्यवस्था को मज़बूत बनाने और उसमें तेज़ी लाने के लिए लगभग डेढ़ सौ अरब डॉलर के विशेष आर्थिक पैकेज को अमरीकी संसद ने मंज़ूरी दे दी है. अमरीकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने 18 जनवरी को इस पैकेज की घोषणा की थी. उल्लेखनीय है कि दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाले अमरीका को इन दिनों आर्थिक चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है और इसके लिए सरकार को विशेष आर्थिक पैकेज लाना पड़ा. इसके तहत लोगों को कई तरह के करों में छूट का प्रस्ताव दिया गया है. इससे हर आदमी को टैक्स में 600 डॉलर तक और हर विवाहित दंपत्ति को 1200 डॉलर तक की छूट मिलेगी. हर बच्चे के साथ 300 डॉलर की अतिरिक्त छूट का प्रावधान किया गया है. इस पैकेज में करों से मिलने वाली छूट से लोगों को कोई 100 अरब डॉलर तक मिलेंगे. जबकि 50 अरब डॉलर की राशि व्यवसाय में छूट के रुप में मिलेगी. राष्ट्रपति भवन और संसद में डेमोक्रेट्स के बीच यह सहमति अमरीका के केंद्रीय बैंक फ़ेडरल रिज़र्व की ब्याज़ दरों में तीन चौथाई प्रतिशत की कमी की घोषणा के दो दिनों बाद बनी है. केंद्रीय रिज़र्व ने मंगलवार को एक आपात बैठकर करके ब्याज दरों में कटौती करने का फ़ैसला किया था और इस कटौती के बाद अब यह ब्याज़ दर 3.5 प्रतिशत पर आ गई थी. लेकिन इस क़दम का भी कोई तत्काल फ़ायदा नहीं हुआ था और मंगलवार को भी न्यूयॉर्क के वाल स्ट्रीट शेयर बाज़ार में गिरावट दर्ज की गई थी. हालांकि बुधवार को शेयर बाज़ार की स्थिति कुछ सुधरी हुई दिख रही थी. |
इससे जुड़ी ख़बरें शेयर बाज़ारों पर अमरीका का साया22 जनवरी, 2008 | कारोबार अमरीकाः ब्याज दर में कटौती नाकाम22 जनवरी, 2008 | कारोबार दुनिया भर के शेयर बाज़ारों में गिरावट21 जनवरी, 2008 | कारोबार 'पैकेज ऊँट के मुँह में जीरा जैसा'19 जनवरी, 2008 | कारोबार अमरीकाः आर्थिक पैकेज पर सहमति18 जनवरी, 2008 | कारोबार 'अमरीकी अर्थव्यवस्था की स्थिति ख़राब'11 जनवरी, 2008 | कारोबार अमरीका, एशिया के शेयर बाज़ार गिरे08 नवंबर, 2007 | कारोबार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||