|
दुनिया भर के शेयर बाज़ारों में गिरावट | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
विश्व भर के शेयर बाज़ारों में सोमवार को भारी उथल-पुथल देखने को मिली. यूरोपीय देशों के शेयर बाज़ारों के लिए तो ये पिछले चार सालों का सबसे बुरा कारोबारी दिन रहा. अमरीकी अर्थव्यवस्था में मंदी की आशंकाओं के चलते ये गिरावट देखी जा रही है. लंदन का एफ़टीएसई 100 एंडेक्स 3.6 फ़ीसदी गिरा तो जापान का निकेई सूचकांक 3.9 फ़ीसदी गिरा. अक्तूबर 2005 के बाद से निकेई का ये न्यूनतम स्तर है. इसके अलावा सिंगापुर, दक्षिण कोरिया, ताइवान और फ़िलीपींस के बाज़ारों में गिरावट का दौर रहा. हॉंगकॉंग का हैंग सेंग सूचकांक करीब 5.5 फ़ीसदी लुढ़का. उधर ऑस्ट्रेलिया का एएसएक्स 200 सूचकांक करीब 166 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ. ये पिछले एक साल में एएसएक्स 200 का सबसे निचला स्तर था. ऑस्ट्रेलिया के शेयर बाज़ार में पिछले लगातार 11 दिनों से गिरावट का दौर जारी है. इस साल अब तक निकेई में 13 फ़ीसदी की गिरावट हो चुकी है, हैंग से में 14 फ़ीसदी से ज़्यादा और चीन के शंघाई सूचकांक में सात फ़ीसदी से ज़्यादा गिरावट दर्ज की जा चुकी है. अमरीकी अर्थव्यवस्था हालांकि अमरीका के राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने पिछले शुक्रवार को अर्थव्यवस्था के लिए कुछ आपात उपायों की घोषणा की थी लेकिन इससे निवेशकों पर कुछ ख़ास असर पड़ता नज़र नहीं आ रहा है. राष्ट्रपति बुश ने अमरीका की अर्थव्यवस्था को मज़बूत बनाने और उसमें तेज़ी लाने के लिए लगभग डेढ़ सौ अरब डॉलर के विशेष आर्थिक पैकेज की घोषणा की थी. पैकेज में अमरीकी नागरिकों के लिए तत्काल आयकर राहत की बात शामिल है. लेकिन लोगों को चिंता इस बात है कि बुश प्रशासन के इन क़दमों से अमरीका में उपभोक्ताओं की खर्च करने की क्षमता नहीं बढ़ेगी. अमरीकी बाजा़र सोमवार को सार्वजनिक छुट्टी के कारण बंद है और मंगलवार को खुलेंगे. एशिया और यूरोप की बड़ी-बड़ी कंपनियों के लिए अमरीकी अर्थव्यवस्था बहुत महत्वपू्र्ण हैं क्योंकि अमरीका इन कंपनियों के लिए बड़ा निर्यात बाज़ार है. विशेषज्ञों के मुताबिक अगर बाज़ार में माँग कम होगी तो इससे कंपनियों के मुनाफ़े पर सीधे-सीधे असर पड़ेगा और शेयर बाज़ार और नीचे लुढ़केगा. | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||