|
अमरीका, एशिया के शेयर बाज़ार गिरे | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
दुनियाभर के कई शेयर बाज़ारों में गिरावट आई है. जहाँ एक ओर अमरीका के शेयर बाज़ारों में गिरावट देखी गई, वहीं गुरुवार को शुरुआती कारोबार में एशिया के बाज़ारों में भी ऐसा ही रुझान रहा. तेल की बढ़ती कीमत, क्रेडिट संकट और कमज़ोर डॉलर के कारण अमरीकी शेयर बाज़ारों में गिरावट देखी गई. न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज का डाओ जोन्स सूचकांक में 360 अंकों की गिरावट आई. दोपहर तक हांगकांग के हांग सेंग सूचकांक में तीन प्रतिशत की गिरावट देखी गई और टोक्यो के निक्केई में भी ऐसी ही गिरावट देखी गई. 'होम लोन्स' का मुद्दा विश्लेषकों का कहना है कि निवेशक कमज़ोर डॉलर, तेल की बढ़ती कीमतों के साथ-साथ अमरीका में होम लोन्स यानी घरों के लिए कर्ज़ से संबंधित मुश्किलों के कारण दुविधा में हैं. ग़ोरतलब है कि इस साल की शुरुआत में अमरीका में होम लोन्स से संबंधित दिक्कतों ने विश्व के शेयर बाज़ारों में गिरावट को प्रभावित किया था.
अमरीकी अर्थव्यवस्था से जुड़ी कुछ मुश्किलों का अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि निवेश के क्षेत्र में सक्रिय एक बड़े अमरीकी बैंक मॉर्गन स्टेन्ली का कहना है इस साल की आख़िरी तिमाही में उसकी कमाई में 2.5 अरब डॉलर घटने की संभावना है. इसका मुख्य कारण है कि बड़ी संख्या में अमरीकी घर-मालिक जिन्होंने इस बैंक से कर्ज़ ले रखें हैं, वे अपने कर्ज़ का बकाया नहीं चुका सके हैं. इससे पहले सिटी बैंक और मैरिल लिंच अपनी कमाई में इससे भी ज़्यादा कमी आने की संभावना जता चुके हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें शेयर बाज़ारों में दूसरे दिन भी हड़बड़ी28 फ़रवरी, 2007 | कारोबार बाज़ार को नहीं भाया बजट, सेंसेक्स लुढका28 फ़रवरी, 2007 | कारोबार शंघाई शेयर बाज़ार में ज़बरदस्त गिरावट27 फ़रवरी, 2007 | कारोबार चीनी शेयर बाज़ार का असर दुनिया पर28 फ़रवरी, 2007 | कारोबार भारतीय अर्थव्यवस्था: एक नज़र24 फ़रवरी, 2007 | कारोबार शेयरों में निवेश पर लगाम लगाएगा चीन06 फ़रवरी, 2007 | कारोबार इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||