|
शेयर बाज़ारों पर अमरीका का साया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका में आर्थिक मंदी के डर के बीच मंगलवार को एशियाई और यूरोपीय शेयर बाज़ारों में गिरावट आई है. शेयर बाज़ार के कई पर्यवेक्षकों का मानना है कि अगले कुछ हफ़्तों में बाज़ारों में और गिरावट आ सकती है. एशिया में मंगलवार को दूसरे दिन शेयर बाज़ारों में गिरावट देखने को मिली. भारत में कारोबार ख़त्म होने तक बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के सूचकांक में 875 अंकों की गिरावट आई. मंगलवार सुबह कारोबार के दौरान इसमें दो हज़ार अंकों तक की गिरावट आई थी लेकिन बाद में वित्त मंत्री पी चिदंबरम के आश्वासन के बाद सूचकांक में सुधार आया. भारत में मंगलवार को निफ़्टी में भी गिरावट के बाद सुधार हुआ और वह 310 अंक नीचे बंद हुआ. जापान में टोक्यो का निक्केई सूचकांक मंगलवार को लगभग 5.5 प्रतिशत नीचे बंद हुआ. उधर चीन के शेयर बाज़ार में कारोबार ख़त्म होने तक लगभग सात प्रतिशत की गिरावट देखी गई. चीन में शंघाई सूचकांक में पिछले छह दिनों में 17 प्रतिशत की गिरावट आई है. पश्चिमी बाज़ारों में भी गिरावट ऑस्ट्रेलिया का शेयर बाज़ार भी लगभग सात प्रतिशत नीचे बंद हुआ. यूरोप मंगलवार सुबह कारोबार के शुरुआती दौर में शेयर की कीमत में करीब चार प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली. लंदन का फ़ुट्सी-100 सूचकांक भी मंगलवार सुबह तीन प्रतिशत गिरा और फिर एक प्रतिशत सुधरा और फिर दोबार कुछ गिरा. शेयर दलालों का मानना था कि शुक्रवार को अमरीकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने वहाँ की अर्थव्यवस्था में नई जान फूँकने के जो कदमों की घोषणा की थी, वह पर्याप्त नहीं है. आर्थिक मंदी का डर शेयर बाज़ारों में ताज़ा उथल-पुथल का कारण है दुनिया में आर्थिक मंदी के दौर का डर है. इसका कारण ये भी है कि निवेशक चिंतित हैं कि अमरीका में लोगों को और ख़र्चे के लिए प्रोत्साहित करने के कारण दी गई 145 अरब डॉलर की कर रियायतें पर्याप्त नहीं हैं. फ़्रांस के वित्त मंत्री क्रिस्टीन लागार्दे का कहना था कि राष्ट्रपति बुश को और कदम उठाने चाहिए और विस्तार से बताना चाहिए कि उन्होंने जो कदम उठाए हैं उनसे स्थिति कब और कैसे सुधरेगी. अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के अध्यक्ष डोमिनिक स्ट्रॉस-काहन का कहना था, "दुनिया की आर्थिक स्थिति गंभीर है और अमरीका की आर्थिक विकास दर घटने से सभी देशों पर असर पड़ रहा है." |
इससे जुड़ी ख़बरें सेंसेक्स की गिरावट के मायने22 जनवरी, 2008 | कारोबार दुनिया भर के शेयर बाज़ारों में गिरावट21 जनवरी, 2008 | कारोबार शेयर बाज़ार में ऐतिहासिक गिरावट21 जनवरी, 2008 | कारोबार एशियाई बाज़ार दूसरे दिन भी गिरे22 जनवरी, 2008 | कारोबार झुकने के मूड में नहीं है सेंसेक्स07 जून, 2007 | कारोबार शेयर बाज़ार: विदेशी हाथ की करामात 20 दिसंबर, 2005 | कारोबार अमरीका में आर्थिक मंदी की आशंका04 जनवरी, 2008 | कारोबार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||