|
अमरीका में आर्थिक मंदी की आशंका | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
एक सरकारी रिपोर्ट के अनुसार अमरीका में बेरोज़गारी की दर दो साल में सबसे अधिक हो गई है. इसके चलते वहाँ बाज़ार में मंदी की आशंका जताई जा रही है. हालांकि राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने कहा है कि अमरीकी बाज़ार की स्थिति मज़बूत है. लेकिन बाज़ार पर राष्ट्रपति के इसका कोई असर नहीं हुआ है और न्यूयॉर्क, लंदन, पेरिस और फ़्रैंकफ़र्ट के शेयर बाज़ारों का सूचकांक नीचे गिरा है. अमरीकी सरकार की मासिक रिपोर्ट में कहा गया है कि दिसंबर 2007 में बेरोज़गारी की दर पाँच प्रतिशत तक पहुँच गई है. जबकि नवंबर में बेरोज़गारी की दर 4.7 प्रतिशत थी. हालांकि पिछले कुछ दशकों के आँकड़े देखें तो बेरोज़गारी की यह दर बहुत अधिक नहीं है लेकिन एक महीने में यह जिस तरह से बढ़ी है वह चेतावनी देने वाली है. वैसे इस दौरान 18 हज़ार रोज़गार के नए अवसर पैदा हुए हैं लेकिन यह संख्या निराश ही करती है क्योंकि अमरीका में जिस तरह से आबादी और काम करने वालों की संख्या बढ़ रही है उसके चलते वहाँ हर महीने एक लाख नए रोज़गार की ज़रुरत है. रोज़गार की कमज़ोर स्थिति का विपरीत असर असर अर्थव्यवस्था पर पड़ सकता है. माना जा रहा है कि इसका असर यह हो सकता है कि उपभोक्ता बाज़ार में खर्च करना कम कर दे और इससे बाज़ार में उपभोक्ता वस्तुओं की बिक्री घट जाएगी. बीबीसी के आर्थिक मामलों के संवाददाता एंड्र्यू वॉकर का कहना है कि इसका असर आर्थिक मंदी के रुप में भी दिखाई पड़ सकता है. उनका कहना है कि यह स्थिति अमरीका के बैंकों के लिए चिंता का कारण बनी हुई है. माना जा रहा है कि इसके चलते दूसरे देशों से अमरीका को होने वाले निर्यात पर भी असर पड़ सकता है. बुश का आश्वासन बेरोज़गारी पर रिपोर्ट आने के बाद राष्ट्रपति बुश ने अपने आर्थिक सलाहकारों के साथ एक बैठक की है. इस बैठक में आर्थिक स्थिति में तेज़ी लाने के लिए पैकेज तैयार करने की संभावनाओं पर विचार किया गया. इससे ऋण की स्थिति बेहतर करने, मकानों के बाज़ार में आई मंदी को दूर करने और तेल की बढ़ती क़ीमत से निपटने की स्थिति पर विचार किया गया. बैठक के बाद राष्ट्रपति ने कहा कि अमरीकी बाज़ार मज़बूत स्थिति में है. लेकिन उनके इस आश्वासन के बाद भी विभिन्न शेयर बाज़ारों में गिरावट जारी रही. नैसडैक तो लगातार छठें दिन गिरावट के बाद बंद हुआ. | इससे जुड़ी ख़बरें 'अनुमान से छोटी आर्थिक ताक़त है चीन'18 दिसंबर, 2007 | पहला पन्ना ब्रिटेन ने पूंजीगत फ़ैसलों को सराहा13 दिसंबर, 2007 | कारोबार अमरीका, एशिया के शेयर बाज़ार गिरे08 नवंबर, 2007 | कारोबार अमरीका-यूरोप के शेयर बाज़ार गिरे02 नवंबर, 2007 | कारोबार अमरीका में बाज़ार संभालने की कोशिश17 अगस्त, 2007 | कारोबार बुलंदी की राह पर भारतीय अर्थव्यवस्था07 जून, 2007 | कारोबार बुश प्रशासन की नीतियों पर विवाद10 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||