|
राष्ट्रपति बुश का अंतिम सालाना भाषण | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश अपने कार्यकाल का अंतिम सालाना भाषण देने वाले हैं. माना जा रहा है कि इसमें अमरीकी अर्थव्यवस्था और इराक़ जैसे मुद्दे छाए रहेंगे. बीबीसी संवाददाता का कहना है कि राष्ट्रपति बुश के स्टेट ऑफ़ द यूनियन भाषण में अमरीका अर्थव्यवस्था पर मुख्य ज़ोर रहेगा. वो अमरीकी लोगों को अर्थव्यवस्था के प्रति आश्वस्त करने की कोशिश करेंगे. उनके भाषण में कुछ अन्य प्रमुख भी मुद्दे रहेंगे. वो इसमें करों में कटौती, आर्थिक सहायता के संबंद में और सुरक्षा संबंधी क़ानून के बारे में घोषणाएँ कर सकते हैं. डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बराक ओबामा और हिलेरी क्लिंटन इस भाषण से मुद्दे ढ़ूँढने की कोशिश कर सकते हैं. पिछले साल के भाषण में राष्ट्रपति बुश ने अमरीकी नागरिकों से अपील की थी कि इराक़ पर नई रणनीति को एक मौक़ा दिया जाना चाहिए. उन्होंने कहा था कि इराक़ में विफल होने के और भी गंभीर परिणाम हो सकते हैं. उनका कहना था कि अमरीकी लोगों की सुरक्षा के लिए भी मध्यपूर्व और इराक़ में सफलता ज़रूरी है. लेकिन पिछला साल इराक़ में अमरीकी सेनाओं के लिए सबसे रक्तरंजित रहा और वहाँ लगभग 900 अमरीकी सैनिक मारे गए. उल्लेखनीय है कि पिछले साल अमरीकी राष्ट्रपति के भाषण का अधिकांश हिस्सा अमरीका के अपने घरेलू मसलों पर ही केंद्रित रहा था. इनमें सीमाओं को और सुदृढ़ बनाने से लेकर मेडिकल बीमा जैसे कई मुद्दे शामिल थे. माना जा रहा है कि राष्ट्रपति बुश की छवि में लगातार गिरावट आती जा रही है और इसका फ़ायदा विपक्षी डेमोक्रेटिक पार्टी को राष्ट्रपति चुनाव में मिल सकता है. |
इससे जुड़ी ख़बरें 'इराक़ पर एक मौका और दें'24 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना राष्ट्रपति बुश इराक़ को लेकर चेता सकते हैं23 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना 'ईरान के ख़तरे से जल्द निबटना होगा'13 जनवरी, 2008 | पहला पन्ना इराक़ में फिर उम्मीद नज़र आ रही है: बुश12 जनवरी, 2008 | पहला पन्ना कार्यकाल में ही हो जाएगा समझौता: बुश10 जनवरी, 2008 | पहला पन्ना 'समझौते के लिए कठिन फ़ैसले ज़रूरी'27 नवंबर, 2007 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||