BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 30 जनवरी, 2008 को 20:57 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
अमरीका ने ब्याज दरों में और कटौती की
फ़ेडरल बैंक
अमरीकी में मंदी की आशंका को देखते हुए अमरीकी केंद्रीय बैंक फ़ेडरल रिज़र्व ने ब्याज दरों में आधे फ़ीसदी की कटौती की है.

फ़ेडरल रिज़र्व ने दो दिनों की बैठक के बाद ब्याज दरों को 3.5 फ़ीसदी से घटाकर तीन फ़ीसदी कर दिया है.

पिछले सप्ताह ही केंद्रीय बैंक ने दुनिया के शेयर बाज़ारों को संभालने के लिए ब्याज दरों में कटौती की घोषणा की थी.

माना जा रहा है कि इस क़दम से अमरीकी अर्थव्यवस्था को मंदी की संभावना से उबरने में मदद मिलेगी.

इसके पहले 2007 के अंतिम तीन महीनों में अमरीकी अर्थव्यवस्था के आँकड़े जारी किए गए थे जिसमें अर्थव्यवस्था की मंदी के संकेत मिले थे.

अक्तूबर और दिसंबर के बीच अमरीकी अर्थव्यवस्था की विकास की दर में 0.6 फ़ीसदी की गिरावट आई.

विशेष क़दम

विशेषज्ञों का कहना है कि फ़ेडरल रिज़र्व ने ये विशेष क़दम इसलिए उठाया है ताकि जल्द ही फिर कटौती की कोई ज़रूरत न रहे.

 जारी बयान की भाषा काफ़ी सख़्त थी. इससे पता चलता है कि फ़ेडरल रिज़र्व अब भी अमरीकी मंदी को लेकर चिंतित है
मार्क मीडोज़, आर्थिक विशेषज्ञ

टेंपुस कंसलटिंग के विशेषज्ञ मार्क मीडोज़ का कहना था,'' जारी बयान की भाषा काफ़ी सख़्त थी. इससे पता चलता है कि फ़ेडरल रिज़र्व अब भी अमरीकी मंदी को लेकर चिंतित है.''

उनका कहना था,'' पिछले सप्ताह की कटौती को मिलाकर ये क़दम कुछ चिंताओं को ज़रूर दूर करेगा.''

कई अर्थशास्त्रियों का मानना है कि अमरीकी अर्थव्यवस्था में इस साल मंदी का दौर आएगा.

ग़ौरतलब है कि इन दो कटौतियों के पहले 17 सितंबर, 2001 को ब्याज दर कम की गई थी और वह 11 सितंबर, 2001 के हमलों के बाद का माहौल था.

उसके भी पहले जब डॉट कॉम जगत में हड़बड़ाहट देखी गई तो उसके बाद तीन जनवरी, 2001 को ब्याज दर घटाई गई थी.

शेयर बाज़ार'ऊँट के मुँह में जीरा'
अमरीकी अर्थव्यवस्था को संभालने के प्रयासों पर मिलीजुली प्रतिक्रिया आई है.
निवेशकशेयर बाज़ारों में गिरावट
अमरीकी अर्थव्यवस्था में मंदी की आशंका से विश्व के शेयर बाज़रों में गिरावट.
शेयर बाज़ार में गिरावट..
भारत सहित दुनिया भर के शेयर बाज़ारों में मंदी पर बीबीसी हिंदी की विवेचना.
इससे जुड़ी ख़बरें
'ब्याज दरों में बदलाव नहीं'
29 जनवरी, 2008 | कारोबार
सात अरब डॉलर का 'महाघोटाला'
24 जनवरी, 2008 | कारोबार
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>