|
अमरीका ने ब्याज दरों में और कटौती की | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीकी में मंदी की आशंका को देखते हुए अमरीकी केंद्रीय बैंक फ़ेडरल रिज़र्व ने ब्याज दरों में आधे फ़ीसदी की कटौती की है. फ़ेडरल रिज़र्व ने दो दिनों की बैठक के बाद ब्याज दरों को 3.5 फ़ीसदी से घटाकर तीन फ़ीसदी कर दिया है. पिछले सप्ताह ही केंद्रीय बैंक ने दुनिया के शेयर बाज़ारों को संभालने के लिए ब्याज दरों में कटौती की घोषणा की थी. माना जा रहा है कि इस क़दम से अमरीकी अर्थव्यवस्था को मंदी की संभावना से उबरने में मदद मिलेगी. इसके पहले 2007 के अंतिम तीन महीनों में अमरीकी अर्थव्यवस्था के आँकड़े जारी किए गए थे जिसमें अर्थव्यवस्था की मंदी के संकेत मिले थे. अक्तूबर और दिसंबर के बीच अमरीकी अर्थव्यवस्था की विकास की दर में 0.6 फ़ीसदी की गिरावट आई. विशेष क़दम विशेषज्ञों का कहना है कि फ़ेडरल रिज़र्व ने ये विशेष क़दम इसलिए उठाया है ताकि जल्द ही फिर कटौती की कोई ज़रूरत न रहे. टेंपुस कंसलटिंग के विशेषज्ञ मार्क मीडोज़ का कहना था,'' जारी बयान की भाषा काफ़ी सख़्त थी. इससे पता चलता है कि फ़ेडरल रिज़र्व अब भी अमरीकी मंदी को लेकर चिंतित है.'' उनका कहना था,'' पिछले सप्ताह की कटौती को मिलाकर ये क़दम कुछ चिंताओं को ज़रूर दूर करेगा.'' कई अर्थशास्त्रियों का मानना है कि अमरीकी अर्थव्यवस्था में इस साल मंदी का दौर आएगा. ग़ौरतलब है कि इन दो कटौतियों के पहले 17 सितंबर, 2001 को ब्याज दर कम की गई थी और वह 11 सितंबर, 2001 के हमलों के बाद का माहौल था. उसके भी पहले जब डॉट कॉम जगत में हड़बड़ाहट देखी गई तो उसके बाद तीन जनवरी, 2001 को ब्याज दर घटाई गई थी. |
इससे जुड़ी ख़बरें आईएमएफ़ ने पूर्वानुमान घटाया29 जनवरी, 2008 | कारोबार अमरीकी आर्थिक पैकेज को मंज़ूरी24 जनवरी, 2008 | कारोबार अर्थव्यवस्था को संभालने के लिए पैकेज18 जनवरी, 2008 | कारोबार शेयर बाज़ारों पर अमरीका का साया22 जनवरी, 2008 | कारोबार 'ब्याज दरों में बदलाव नहीं'29 जनवरी, 2008 | कारोबार सात अरब डॉलर का 'महाघोटाला'24 जनवरी, 2008 | कारोबार शेयर बाज़ार में फिसलन के मायने26 जनवरी, 2008 | कारोबार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||