|
आईएमएफ़ ने पूर्वानुमान घटाया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ़) ने इस वर्ष विश्व आर्थिक प्रगति के पूर्वानुमान के अपने आंकड़ों को अब कम कर दिया है. नए आंकड़ों के मुताबिक वैश्विक स्तर पर आर्थिक विकास की दर 4.1 फ़ीसदी होगी जबकि पिछले साल ये पाँच फ़ीसदी थी. आईएमएफ़ के मुख्य अर्थशास्त्री के मुताबिक आर्थिक विकास की दर कम हुई है लेकिन अभी बड़े स्तर पर मंदी नहीं आई है. विश्व के मुख्य अमीर देशों के लिए आने वाला समय थोड़ा कठिन हो सकता है. आईएमएफ़ के अनुसार इस साल की तिमाही तक अमरीका में सालाना विकास दर एक प्रतिशत से कम हो जाएगी. पिछले वर्ष के मुकाबले विकासशील देशों में धीमी गति से विकास का अनुमान जताया गया है. हालांकि कुछ देशों में विकास तेज़ी से होगा. रिपोर्ट में वित्तीय बाज़ार में चल रहे उल्टफेर से होने वाले ख़तरों के प्रति भी आगाह किया गया है. इसका मतलब है कि पूर्वानुमान की तुलना में वर्ष 2008 में आसार उतने अच्छे नहीं है. इस सबसे अमीर देशों में लोगों के खर्च करने की क्षमता पर असर पड़ सकता है. इसका प्रभाव विकासशील देशों पर भी हो सकता है. आईएमएफ़ के अर्थशास्त्रियों के मुताबिक ये तर्क कि अब विश्व के अर्थव्यवस्था पर अमरीका में हो रही गतिविधियों का असर नहीं पड़ता अतिश्योक्ति है. | इससे जुड़ी ख़बरें 'ब्याज दरों में बदलाव नहीं'29 जनवरी, 2008 | कारोबार अमरीकी आर्थिक पैकेज को मंज़ूरी24 जनवरी, 2008 | कारोबार सात अरब डॉलर का 'महाघोटाला'24 जनवरी, 2008 | कारोबार अर्थव्यवस्था को संभालने के लिए पैकेज18 जनवरी, 2008 | कारोबार शेयर बाज़ारों पर अमरीका का साया22 जनवरी, 2008 | कारोबार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||