BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 22 सितंबर, 2008 को 22:59 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
वित्तीय बाज़ारों में अनिश्चितता का दौर
शेयर बाज़ार (फ़ाइल फ़ोटो)
अमरीकी अर्थव्यवस्था अभूतपूर्व संकट का सामना कर रही है
अमरीकी वित्तीय बाज़ारों में उथल पुथल का दौर जारी है.

बाज़ार में ऐसी आशंका बनी हुई है कि अमरीकी वित्त मंत्री हेनरी पॉलसन ने पिछले सप्ताह वित्तीय स्थिति को सुधारने के लिए जो योजना घोषित की थी, वो कारगर साबित नहीं होगी.

न्यूयॉर्क में सोमवार को शेयर बाज़ारों में भारी गिरावट देखी गई और निवेशक सोने और तेल में धन निवेश करते देखे गए.

इस वजह से अमरीका में कारोबार के दौरान तेल की क़ीमतों में तेज़ी देखी गई.

इधर अमरीकी के वित्तीय पैकेज को लेकर दोनों डेमोक्रेटिक और रिपब्लिकन पार्टी के सदस्यों ने संदेह जताया है.

डेमोक्रेटिक पार्टी के सांसद बर्नी फ्रेंक ने कहा कि कांग्रेस से वित्तीय पैकेज को तुरंत पारित करने की उम्मीद करना पूरी तरह अनुचित है.

रिपब्लिकन पार्टी के सदस्य क्रिस्टोफर शैस का कहना था कि कांग्रेस सदस्यों को बहस के लिए पर्याप्त समय चाहिए.

इधर राष्ट्रपति बुश ने कहा है कि दुनिया हमारी ओर नज़रें गड़ाए हुए हैं कि हम अपने बाज़ारों को उठाने के लिए कितनी जल्दी क़दम उठाते हैं.

ग़ौरतलब है कि बुश प्रशासन ने वित्तीय स्थिति को पटरी पर लाने के लिए 700 अरब डॉलर के पैकेज की घोषणा की थी.

वित्तीय संकट

अमरीका के वित्तीय बाज़ार में ये संकट तब पैदा हुआ जब आवासीय ऋणों की वसूली से जूझ रहे लीमैन ब्रदर्स ने ख़ुद को दिवालिया घोषित कर दिया जबकि मेरिल लिंच को एक अन्य प्रमुख कंपनी ने ख़रीद लिया.

 दुनिया हमारी ओर नज़रें गड़ाए हुए हैं कि हम अपने बाज़ारों को उठाने के लिए कितनी जल्दी क़दम उठाते हैं
राष्ट्रपति बुश

अरबों डॉलर खो चुके लीमन ब्रदर्स के दिवालिया होने की ख़बर का दुनियाभर के शेयर बाज़ारों पर असर हुआ.

दरअसल, अमरीकी वित्त बाज़ार 1930 की आर्थिक मंदी के बाद से अब तक के सबसे बड़े बैंकिंग संकट का सामना कर रहा है.

लीमन ब्रदर्स बैंक से व्यापार करने वाली दुनिया भर की वित्तीय संस्थाएँ अरबों डॉलर का नुक़सान उठाने के कगार पर हैं. इसके बाद दुनियाभर के शेयर बाज़ारों में भारी गिरावट आई.

वित्तीय बाज़ारों की इस गिरावट को थामने के लिए कई देशों के केंद्रीय बैंकों ने एक संयुक्त कार्रवाई के तहत धन की सप्लाई बढ़ाने का फ़ैसला करना पड़ा.

इस घोषणा के बाद विश्व के शेयर बाज़ारों में कुछ स्थिरता आई है.

हालाँकि पर्यवेक्षकों के मुताबिक बाज़ार में उतार-चढ़ाव बने रहने की संभावना है. ये सारे लक्षण अर्थव्यवस्था और बाज़ारों की चिंता को बढ़ा रहे हैं.

सबकी निगाहें अमरीकी प्रशासन पर लगी हुईं हैं कि वह कितनी दक्षता के साथ इस संकट को संभालता है क्योंकि अगर स्थिति संभली नहीं तो दुनिया के शेयर बाज़ार एक गंभीर संकट की ओर बढ़ सकते हैं.

इंडिमैकप्रमुख अमरीकी बैंक डूबा
आवासीय ऋणों की वसूली से जूझ रहे अमरीका में एक प्रमुख बैंक डूबा.
कॉल सेंटर (फ़ाइल फ़ोटो)नौकरियों पर ख़तरा
अमरीकी वित्तीय संकट का असर भारत में नौकरियों के बाज़ार पर पड़ सकता है.
शेयर बाज़ारों में गिरावटबदला कारोबार
अर्थव्यवस्था में गिरावट की वजह शेयरों में बदला कारोबार का बढ़ना भी है.
इससे जुड़ी ख़बरें
अमरीका में मंदी के नए संकेत
02 जुलाई, 2008 | कारोबार
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>