BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 22 सितंबर, 2008 को 12:30 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
दो बड़े बैंको ने किए अहम बदलाव
मॉर्गन स्टेनली
मॉर्गन स्टेनली निवेश बैंक से पारंपरिक बैंक बन गया है
अमरीका में दो बड़ी कंपनियों गोल्डमैन सैक्स और मॉर्गन स्टेनली ने ख़ुद को निवेश बैंक की बजाए अब पारंपरिक बैंक घोषित कर दिया है.

इसके बाद ये बैंक निवेशकों से धनराशि ले सकेंगे. ये कंपनियाँ अब व्यवसायिक बैंक खोल सकेंगी जिससे ज़्यादा धनराशि इकट्ठा हो पाएगी. साथ ही ये बैंक फ़ेडरल रिज़र्व सप्पोर्ट से भी मदद ले पाएँगी.

इसे वॉल स्ट्रीट की बड़ी पुनर्गठन योजना का हिस्सा माना जा रहा है. अमरीका में चल रहे वित्तीय संकट को देखते हुए अमरीका सरकार ने 700 अरब डॉलर के आर्थिक पैकेज की घोषणा की है.

अहम पड़ाव
मई 2008- जेपी मॉर्गन चेज़ ने बेयर स्टर्न्स को ख़रीदा
सितंबर 2008- लीमन ब्रदर्स ने दिवालिया होने की अर्ज़ी दी

वित्त मंत्री हेनरी पॉलसन की योजना पर कांग्रेस विचार कर रही है.इसके मुताबिक एक फंड बनाया जाएगा जो वित्तीय संस्थानों पर चढ़े कर्ज़ को ख़रीद लेगा जिसके कारण ये पूरा संकट शुरु हुआ.

पॉलसन ने यूरोपीय देशों से भी अपील की है कि वे भी इसी तरह के आर्थिक पैकेजों की घोषणा करें ताकि बैंकों को कंगाल होने से बचाया जा सके.

बीबीसी संवाददाता का कहना है कि गोल्डमैन सैक्स और मॉर्गन स्टेनली जैसे बड़े निवेश बैंको के पारंपरिक बैंक में बदलने से वॉल स्ट्रीट पर एक युग का अंत हो गया है.

बाज़ार में ये आशंका जताई जा रही थी कि वित्तीय संकट को देखते हुए गोल्डमैन सैक्स और मॉर्गन स्टेनली स्वतंत्र कंपनियों के तौर पर शायद न टिक पाएँ. इस कारण उनके शेयरों के दाम भी गिरे हैं.

दोनों बैंकों ने फ़ेडरल रिज़र्व के पास अर्ज़ी दाख़िल की थी कि उन्हें पारंपरिक बैंक बनने की अनुमति दी जाए. रविवार को फ़ेड्रल बैंक ने बताया था कि उसने इजाज़त दे दी है.

पिछले कुछ हफ़्तों के दौरान अमरीकी अर्थव्यवस्था में काफ़ी उथल-पुथल हुई है. मेरिल लिंच को बैंक ऑफ़ अमरीका ने ख़रीद लिया और लीमन ब्रदर्स को दिवालिया घोषित कर दिया गया.

गोल्डमैन सैक्स ने कहा है कि उसके दो जमाखाता व्यवसाय पहले से ही चल रहे हैं- गोल्डमैन सैक्स बैंक यूएसए और गोल्डमैन सैक्स यूरोप. बैंक के मुताबिक अब जीएस बैंक यूएसए अमरीका के दस बड़े बैंकों में शामिल हो जाएगा.

बांम्बे स्टॉक एक्सचेंजवित्त बाज़ार का संकट...
लीमैन ब्रदर्स, मेरिल लिंच की कंगाली से पैदा हुए संकट के कारण और असर...
शेयर बाज़ार (फ़ाइल)लीमैन-लिंच की कहानी
अमरीका की दो कंपनियों लीमैन ब्रदर्स और मेरिल लिंच की दिलचस्प कहानी.
इससे जुड़ी ख़बरें
रिलायंस ने रच दिया इतिहास
21 सितंबर, 2008 | कारोबार
एआईजी को बचाएगी अमरीकी सरकार
17 सितंबर, 2008 | कारोबार
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>