|
दो बड़े बैंको ने किए अहम बदलाव | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका में दो बड़ी कंपनियों गोल्डमैन सैक्स और मॉर्गन स्टेनली ने ख़ुद को निवेश बैंक की बजाए अब पारंपरिक बैंक घोषित कर दिया है. इसके बाद ये बैंक निवेशकों से धनराशि ले सकेंगे. ये कंपनियाँ अब व्यवसायिक बैंक खोल सकेंगी जिससे ज़्यादा धनराशि इकट्ठा हो पाएगी. साथ ही ये बैंक फ़ेडरल रिज़र्व सप्पोर्ट से भी मदद ले पाएँगी. इसे वॉल स्ट्रीट की बड़ी पुनर्गठन योजना का हिस्सा माना जा रहा है. अमरीका में चल रहे वित्तीय संकट को देखते हुए अमरीका सरकार ने 700 अरब डॉलर के आर्थिक पैकेज की घोषणा की है.
वित्त मंत्री हेनरी पॉलसन की योजना पर कांग्रेस विचार कर रही है.इसके मुताबिक एक फंड बनाया जाएगा जो वित्तीय संस्थानों पर चढ़े कर्ज़ को ख़रीद लेगा जिसके कारण ये पूरा संकट शुरु हुआ. पॉलसन ने यूरोपीय देशों से भी अपील की है कि वे भी इसी तरह के आर्थिक पैकेजों की घोषणा करें ताकि बैंकों को कंगाल होने से बचाया जा सके. बीबीसी संवाददाता का कहना है कि गोल्डमैन सैक्स और मॉर्गन स्टेनली जैसे बड़े निवेश बैंको के पारंपरिक बैंक में बदलने से वॉल स्ट्रीट पर एक युग का अंत हो गया है. बाज़ार में ये आशंका जताई जा रही थी कि वित्तीय संकट को देखते हुए गोल्डमैन सैक्स और मॉर्गन स्टेनली स्वतंत्र कंपनियों के तौर पर शायद न टिक पाएँ. इस कारण उनके शेयरों के दाम भी गिरे हैं. दोनों बैंकों ने फ़ेडरल रिज़र्व के पास अर्ज़ी दाख़िल की थी कि उन्हें पारंपरिक बैंक बनने की अनुमति दी जाए. रविवार को फ़ेड्रल बैंक ने बताया था कि उसने इजाज़त दे दी है. पिछले कुछ हफ़्तों के दौरान अमरीकी अर्थव्यवस्था में काफ़ी उथल-पुथल हुई है. मेरिल लिंच को बैंक ऑफ़ अमरीका ने ख़रीद लिया और लीमन ब्रदर्स को दिवालिया घोषित कर दिया गया. गोल्डमैन सैक्स ने कहा है कि उसके दो जमाखाता व्यवसाय पहले से ही चल रहे हैं- गोल्डमैन सैक्स बैंक यूएसए और गोल्डमैन सैक्स यूरोप. बैंक के मुताबिक अब जीएस बैंक यूएसए अमरीका के दस बड़े बैंकों में शामिल हो जाएगा. |
इससे जुड़ी ख़बरें रिलायंस ने रच दिया इतिहास21 सितंबर, 2008 | कारोबार 'आर्थिक पैकेज को जल्दी मंज़ूरी दी जाए'21 सितंबर, 2008 | कारोबार बुश ने आपात वित्तीय योजना तैयार की20 सितंबर, 2008 | कारोबार केंद्रीय बैंकों की कोशिश से बाज़ार संभला18 सितंबर, 2008 | कारोबार एआईजी को बचाएगी अमरीकी सरकार17 सितंबर, 2008 | कारोबार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||