|
रिलायंस ने रच दिया इतिहास | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
रिलायंस इंडस्ट्रीज़ ने कृष्णा-गोदावरी (केजी) बेसिन से तेल उत्पादन शुरु कर दिया है. इसके साथ ही यह पानी के नीचे से तेल निकालने वाली भारत की पहली निजी कंपनी बन गई है. कंपनी के मुख्य प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने रविवार को मुंबई में तेल उत्पादन शुरु होने की औपचारिक घोषणा की. कंपनी ने केजी बेसिन के डी-6 ब्लॉक तेल क्षेत्र से 17 सितंबर को उत्पादन शुरु किया. अभी यहाँ से प्रतिदिन पाँच हज़ार बैरल तेल निकल रहा है. मुकेश अंबानी ने कहा, "उत्पादन दीवाली तक बढ़कर 20 हजार बैरल प्रति दिन हो जाएगा. कंपनी 2010 तक कच्चे तेल का उत्पादन 40 हजार बैरल प्रति दिन कर देगी." उन्होंने कहा कि अगले दो साल के भीतर देश के तेल और गैस उत्पादन में 40 से 45 फ़ीसदी योगदान रिलायंस का होगा. रिलायंस इंडस्ट्रीज़ के प्रमुख ने कहा कि डेढ़ साल में तेल और गैस को मिलाकर रोज़ाना उत्पादन 5.5 लाख बैरल हो जाएगा और इससे देश को करीब 20 अरब डॉलर की विदेशी मुद्रा की बचत होगी. उनका कहना था “गहरे समुद्री क्षेत्र में देश में यह अपनी तरह का पहला तेल उत्पादन हुआ है.” रिलायंस को डी-6 ब्लॉक में गैस का भी बडा भंडार मिला है. हाइड्रोकार्बन महानिदेशक पहले ही कह चुके हैं कि क्षेत्र से गैस उत्पादन नवंबर अंत तक शुरु होने की उम्मीद है. | इससे जुड़ी ख़बरें तेल की क़ीमत सौ डॉलर से नीचे16 सितंबर, 2008 | कारोबार रिलायंस पावर का शेयर बाज़ार में15 जनवरी, 2008 | कारोबार रिलायंस ने बंगाल में बंद किए रिटेल स्टोर28 अगस्त, 2007 | कारोबार मुकेश अंबानी को ग्लोबल विज़न अवॉर्ड25 जून, 2007 | कारोबार 24 नए आर्थिक क्षेत्रों को मंज़ूरी05 जून, 2007 | कारोबार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||