BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 30 सितंबर, 2008 को 03:51 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
शेयर बाज़ारों ने गोता लगाया
 शेयर ब्रोकर
दुनिया भर के शेयर बाज़ारों में तेज़ गिरावट दर्ज की जा रही है
अमरीका में वित्तीय संकट से उबरने के लिए 700 अरब डॉलर के आर्थिक पैकेज को संसद की मंज़ूरी नहीं मिलने के बाद भारत समेत दुनिया भर के शेयर बाज़ारों ने गोता लगाया.

भारत में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स मंगलवार को दो सौ अंकों की गिरावट के साथ खुला.

सबसे बड़ा झटका बैंकों और रियल स्टेट कंपनियों के शेयरों को लगा है.

सेंसेक्स सोमवार को ही वर्ष 2008 के निम्नतम स्तर पर पहुँच गया था. फिलहाल यह 12 हज़ार 400 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

अमरीका

अमरीकी संसद के निचले सदन प्रतिनिधि सभा से आर्थिक पैकेज को मंज़ूरी नहीं मिलने की ख़बर मिलने का पहला असर वहीं के शेयर बाज़ारों पर दिखा.

अमरीका के बाज़ार में सबसे ज्यादा बेचैनी है

डाऊ जोंस का शेयर सूचकांक लगभग सात फ़ीसदी और नैस्डैक का सूचकांक लगभग दस फ़ीसदी की गिरावट से बंद हुआ.

जब कारोबार बंद हुआ तो डाउ जोन्स इंडेक्स में सात प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई. अंकों के लिहाज से देखें तो एक दिन की सबसे बड़ी गिरावट हुई और इंडेक्स 770 अंक नीचे बंद हुआ.

आर्थिक संकट की ज़द में आए अमरीका के छठे सबसे बड़े बैंक वाचुविया के शेयरों में तीस फ़ीसदी तक की गिरावट दर्ज हुई.

अमरीका के राष्ट्रपति जॉर्ज बुश मंगलवार को वित्तीय संकट पर एक बयान देने वाले हैं.

अमरीकी वित्त मंत्री हेनरी पॉलसन ने दोहराया है कि आर्थिक पैकेज को मंज़ूर किया जाना बेहद ज़रूरी है.

गिरावट का दौर

यूरोपीय शेयर बाज़ारों में भी भारी गिरावट देखने को मिली. ब्रिटेन और जर्मनी के शेयर बाज़ारों में पाँच फ़ीसदी से ज़्यादा की गिरावट आई.

मंगलवार सुबह जब एशियाई बाज़ार खुले तो वहाँ भी वही हाल देखने को मिल रहा है.

यूरोप से लेकर ऑस्ट्रेलिया तक हर जगह गिरावट दिख रही है

जापान का निक्केई पहले ही कारोबारी घंटे में ही पाँच फ़ीसदी लुढ़क गया.

जापान सरकार ने बैंकों को पर्याप्त नकदी उपलब्ध कराने के लिए 19 अरब डॉलर की आपात सहायता देने की घोषणा की लेकिन इसका असर बाज़ार पर नहीं दिख रहा है.

ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड के शेयर बाज़ारों में भी तेज़ गिरावट दर्ज की गई है.

यूरोपीय शेयर बाज़ारों की हालत भी ख़राब दिख रही है. ब्रिटेन का मुख्य सूचकांक फुट्सी 3 प्रतिशत की गिरावट के साथ खुला.

फ्रांस के मुख्य सूचकांक में भी गिरावट देखी गई. पूरे यूरोप में सबसे अधिक मार पड़ी है बैंकों के शेयरों पर.

इससे जुड़ी ख़बरें
बुश का आर्थिक पैकेज नामंज़ूर
29 सितंबर, 2008 | कारोबार
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>