|
बुश का आर्थिक पैकेज नामंज़ूर | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीकी संसद के निचले सदन प्रतिनिधि सभा ने वित्तीय संकट से उबरने के लिए राष्ट्रपति जॉर्ज बुश के 700 अरब डॉलर के आर्थिक पैकेज वाले विधेयक को नामंज़ूर कर दिया है. सरकार और सांसदों के बीच पैकेज को पास करने के लिए कई दौर की बातचीत हुई लेकिन मत विभाजन के समय यह विधेयक 205 के मुक़ाबले 228 मतों से नामंज़ूर हो गया. राष्ट्रपति बुश की रिपब्लिकन पार्टी के कई सदस्य इस पैकेज के ख़िलाफ़ थे. सदन में पार्टी के क़रीब दो तिहाई सदस्यों ने इस पैकेज का विरोध किया. प्रतिनिधि सभा से आर्थिक पैकेज के नामंज़ूर होने की ख़बर आते ही वॉल स्ट्रीट में शेयर की क़ीमतों में भारी गिरावट शुरू हो गई. जब कारोबार बंद हुआ तो डाउ जोन्स इंडेक्स में सात प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई. अंकों के लिहाज से देखें तो एक दिन की सबसे बड़ी गिरावट हुई और इंडेक्स 770 अंक नीचे बंद हुआ. इससे पहले दिन में यूरोपीय शेयर बाज़ारों में भी भारी गिरावट देखने को मिली थी. व्हाइट हाउस ने इस पर निराशा व्यक्त की है और कहा है कि जल्द ही राष्ट्रपति बुश अगले क़दम के बारे में कांग्रेस सदस्यों से संपर्क करेंगे. अपील राष्ट्रपति बुश ने सांसदों से आर्थिक पैकेज वाले विधेयक को पास करने की अपील की थी और कहा था कि इससे संकट से जूझ रही अर्थव्यवस्था में भरोसा बढ़ेगा. आर्थिक पैकेज पर मतदान के बीच अमरीका, ब्रिटेन और यूरोप के कई बैंक डूबना भी जारी है. इस कड़ी में ताज़ा नाम जुड़ा है अमरीका के चौथे सबसे बड़े बैंक वाकोविया का. संकट से जूझ रहे इस बैंक को सिटीग्रुप ख़रीद रहा है. यूरोप में फ़ोर्टिस को संकट से निकालने के लिए तीन सरकारों ने मदद की. तो ब्रिटेन में ब्रैडफ़ोर्ड एंड बिंगली का राष्ट्रीयकरण कर दिया गया था. अमरीकी फ़ेडरल रिजर्व, यूरोपीय सेंट्रल बैंक और आठ अन्य सेंट्रल बैंकों ने इस संकट से निकलने के लिए वित्तीय बाज़ार में 330 अरब डॉलर की राशि लगाने की घोषणा की है. | इससे जुड़ी ख़बरें सूचकांक ने 506 अंकों का गोता खाया29 सितंबर, 2008 | कारोबार प्रयासों के बावजूद बाज़ार में अशांति29 सितंबर, 2008 | पहला पन्ना क़रार के बाद कारोबार की तैयारी24 सितंबर, 2008 | कारोबार बहस स्थगित करने पर मतभेद उभरे24 सितंबर, 2008 | कारोबार आर्थिक पैकेज को लेकर कांग्रेस में विरोध 24 सितंबर, 2008 | कारोबार आर्थिक पैकेज में देर न करें: पॉलसन23 सितंबर, 2008 | कारोबार गूगल देगा आईफ़ोन को टक्कर23 सितंबर, 2008 | कारोबार 'मॉर्गन स्टेनली कुछ हिस्सेदारी बेचेगा'22 सितंबर, 2008 | कारोबार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||