|
गूगल देगा आईफ़ोन को टक्कर | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मोबाइल फ़ोन बाज़ार में एप्पल के बहुचर्चित आईफ़ोन के बाद अब गूगल कंपनी ने एनड्रॉयड सॉफ़्टवेयर के इस्तेमाल से विकसित पहले मोबाइल फ़ोन को मंगलवार को पेश किया. यह विशेष फ़ोन सबसे पहले अमरीकी मोबाइल नेटवर्क टी-मोबाइल को मिलेगा. उम्मीद है कि अगले महीने इसे बाज़ार से ख़रीदा जा सकेगा. इंटरनेट सर्च इंजन के लिए मशहूर गूगल के ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल कर ताईवान की एक कंपनी एचटीसी इस मोबाइल फ़ोन को लेकर बाज़ार में आएगी. इसका नाम 'ड्रीम' रखा गया है. अभी इसकी क़ीमत के बारे में नहीं बताया गया है, लेकिन कहा जा रहा है इसकी क़ीमत 200 डॉलर के नीचे ही रहेगी. पिछले वर्ष नवंबर में गूगल ने एनड्रॉयड फ़ोन सॉफ़्टवेयर के बारे में घोषणा की थी. कंपनी का कहना था कि इससे लोगों का चलते-फिरते इंटरनेट के साथ जुड़े रहना आसान हो जाएगा. गूगल ने एनड्रायड को विकसित करने के लिए 'ओपन हैंडसेट एलायंस' की भी घोषणा की थी. इसके तहत 30 से ज़्यादा कंपनियों के साथ मिलकर मोबाइल फ़ोन के इस सॉफ़्टवेयर को विकसित किया गया. हाल में एप्पल के आईफ़ोन ने दुनिया भर में खलबली मचा दी थी. हालांकि पिछले महीने जब इस फ़ोन को भारत के बाज़ारों में पेश किया गया तो इसे लेकर लोगों में उत्साह कम ही दिखा था. गूगल की तकनीक से विकसित इस मोबाइल फ़ोन को बाज़ार में नोकिया और माइक्रोसॉफ़्ट जैसी स्थापित कंपनियों से कड़ा मुक़ाबला झेलना पड़ेगा. आम हैंडसेट से ज़्यादा सुविधाएँ देने वाले स्मार्टफ़ोन के बाज़ार को ध्यान में रख कर ही गूगल ने इस तकनीक को विकसित किया है. |
इससे जुड़ी ख़बरें मोबाइल की दुनिया में गूगल05 नवंबर, 2007 | विज्ञान गूगल ने पूरे किए दस साल07 सितंबर, 2008 | विज्ञान ऐपल का आईफ़ोन बाज़ार में आया30 जून, 2007 | विज्ञान आईफ़ोन से प्रतिद्वंद्वियों में मची बेचैनी11 नवंबर, 2007 | विज्ञान बीस साल की हुई मोबाइल तकनीक08 सितंबर, 2007 | विज्ञान मोबाइल फोन बढ़ाता है ब्लड प्रेशर14 सितंबर, 2006 | विज्ञान | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||