|
मोबाइल की दुनिया में गूगल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इंटरनेट सर्च इंजन के लिए मशहूर गूगल ने नई पीढ़ी के मोबाइलों के लिए एक सॉफ़्टवेयर विकसित किया है. यह मोबाइल पर इंटरनेट के प्रसार में मददगार होगा. इस सॉफ़्टवेयर से मोबाइल की क़ीमतों में भी गिरावट आने की संभावना है. इससे मोबाइल पर मिलने वाली सुविधाओं या सेवाओं को तैयार करने में तेज़ी आएगी. गूगल फिलहाल चार मोबाइल निर्माताओं सैमसंग, एचटीसी, मोटोरोला और एलजी के साथ काम कर रहा है. हालाँकि गूगल के ब्रांड नाम से कोई मोबाइल उतारने की घोषणा नहीं की गई है. गूगल के नए सॉफ़्टवेयर वाले मोबाइल अगले साल के मध्य तक बाज़ार में उपलब्ध होंगे. बाज़ार गूगल के निदेशक एंडी रुबिन का कहना था, "यह बड़ी सहजता से मोबाइल में इंटरनेट के प्रयोग को बढ़ा देगा." गूगल के इस क़दम से बाज़ार के अन्य खिलाड़ियों जैसे माइक्रोसॉफ़्ट, रिसर्च इन मोशन, पाम और सिम्बियान को कड़ी चुनौती मिलेगी. ये कंपनियाँ मोबाइल के लिए सॉफ़्टवेयर बनाती हैं. गूगल का एंड्रॉयड सॉफ़्टवेयर मोबाइल हैंडसेट निर्माताओं को मुफ़्त में दिया जाएगा जिससे विभिन्न कंपनियों के बीच मोबाइल की क़ीमतें कम करने की होड़ मच सकती है. अमरीका में स्प्रिंट नेक्सटेल और टी-मोबाइल के ग्राहकों को इसकी सुविधा मिलेगी. इनके अलावा चीन में चाइना मोबाइल, स्पेन में टेलीफोनिका और इटली की टेलीकॉम इटालिया कंपनी ने गूगल सॉफ़्टवेयर से लैस मोबाइल बाज़ार में उतारने के लिए अनुबंध किया है. | इससे जुड़ी ख़बरें फ़ेसबुक में माइक्रोसॉफ़्ट की हिस्सेदारी25 अक्तूबर, 2007 | कारोबार चंद्रमा पर रोबोट के लिए प्रतियोगिता14 सितंबर, 2007 | विज्ञान यू ट्यूब पर अब दिखेंगे वीडियो विज्ञापन22 अगस्त, 2007 | विज्ञान गूगलअर्थ पर अब आवाज़ भी10 मई, 2007 | विज्ञान गूगल ने मानी भारत की बात05 फ़रवरी, 2007 | विज्ञान गूगल और नासा ने जोड़े तार19 दिसंबर, 2006 | विज्ञान गूगल पता लगाएगा बीमारियों के बारे में10 नवंबर, 2006 | विज्ञान | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||