|
फ़ेसबुक में माइक्रोसॉफ़्ट की हिस्सेदारी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
माइक्रोसॉफ्ट ने सोशल नेटवर्किंग की लोकप्रिय इंटरनेट साइट ‘फ़ेसबुक’ में 1.6 फ़ीसदी हिस्सेदारी 24 करोड़ डॉलर में खरीद ली है. कई हफ्तों की लंबी बातचीत के बाद दोनों कंपनियों के बीच समझौते पर आम सहमति बन पाई, इससे पहले माइक्रोसॉफ्ट की प्रतिद्वंदी कंपनी गूगल भी इस साइट में भागीदारी की इच्छुक थी लेकिन फ़ेसबुक ने गूगल के प्रस्ताव को ठुकरा दिया था. फ़ेसबुक के लगभग पाँच करोड़ रजिस्टर्ड यूज़र्स हैं और उनकी तादाद तेज़ी से बढ़ रही है. ख़ासियत फ़ेसबुक को शुरू हुए अभी सिर्फ़ साढ़े तीन वर्ष हुए हैं और कंपनी की क़ीमत 15 अरब डॉलर तक पहुँच गई है जो अपने आप में चौंकाने वाली बात है. फ़ेसबुक में माइक्रोसॉफ़्ट की दिलचस्पी की सबसे बड़ी वजह इसे इस्तेमाल करने वालों की तेज़ी से बढ़ती संख्या है, हर रोज़ दो लाख से अधिक लोग फेसबुक पर अपना खाता खोलते हैं. फ़ेसबुक का इस्तेमाल करने वाले औसतन महीने में साढ़े तीन घंटे इस साइट पर बिताते हैं जो ऑर्कुट, माइस्पेस जैसे उसके प्रतिद्वंद्वियों के मुक़ाबले कहीं ज्यादा है. फ़ेसबुक की सबसे ख़ास बात ये है कि यह टेक्निकल लोगों और आम उपभोक्ताओं के बीच एक जैसा लोकप्रिय है. फ़ेसबुक के उपभोक्ता पूरी दुनिया में फैले हुए हैं इसलिए माइक्रोसॉफ्ट को अपना आधार मज़बूत करने में मदद मिलेगी. | इससे जुड़ी ख़बरें गूगल और एओएल ने मिलाए हाथ21 दिसंबर, 2005 | कारोबार गूगल ने शुरू की नयी सेवा 'गूगल टॉक'24 अगस्त, 2005 | कारोबार इंटरनेट कंपनी याहू का मुनाफ़ा दोगुना19 जनवरी, 2005 | कारोबार अदालत ने माइक्रोसॉफ्ट की अपील ख़ारिज की17 सितंबर, 2007 | कारोबार माइक्रोसॉफ्ट मना रहा है 30वाँ जन्मदिन23 सितंबर, 2005 | कारोबार माइक्रोसॉफ़्ट पर बड़ा जुर्माना23 फ़रवरी, 2007 | कारोबार माइक्रोसॉफ्ट और याहू के बीच बातचीत04 मई, 2007 | कारोबार इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||