|
अदालत ने माइक्रोसॉफ्ट की अपील ख़ारिज की | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
यूरोपीय संघ की दूसरी सर्वोच्च अदालत ने एकाधिकार व्यापार विरोधी आदेश के ख़िलाफ़ दाखिल अमरीकी सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट की याचिका ख़ारिज कर दी है. अदालत ने सोमवार को दिए अपने फ़ैसले में यूरोपीय आयोग के माइक्रोसॉफ्ट पर 49 करोड़ 70 लाख यूरो का जुर्माना भी कायम रखा है. अदालत ने कहा कि बाज़ार में अपने दबदबे का दुरुपयोग करने पर माइक्रोसॉफ्ट को दंडित करने का आयोग का निर्णय सही है. वर्ष 2004 में संपन्न हुई जाँच में माइक्रोसॉफ्ट को प्रतिद्वंद्वी कंपनियों के सर्वर सॉफ्टवेयर और मीडिया प्लेयर जैसे उत्पादों पर रोक लगाने का दोषी पाया गया था. माइक्रोसॉफ्ट को अपना व्यवसाय बदलने का आदेश देने के साथ ही उस पर 49 करोड़ 70 लाख यूरो का जुर्माना भी किया गया था. वर्ष 2004 के आदेश में माइक्रोसॉफ्ट को प्रतिद्वंद्वी कंपनियों के साथ सूचना का आदान-प्रदान कर यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया था कि उसके उत्पाद दूसरी कंपनियों के कंप्यूटर सिस्टमों पर काम कर सकें. इसके अलावा माइक्रोसॉफ्ट को यह भी आदेश दिया गया था कि वह ऐसे विंडोज़ ऑपरेटिंग सिस्टम भी विकसित करे जिसमें मीडिया प्लेयर जैसे सॉफ्टवेयर जुड़े हुए न हों. वर्ष 2004 के फ़ैसले को न मानने पर पिछले साल माइक्रोसॉफ्ट पर 28 करोड़ पाँच लाख यूरो का जुर्माना किया गया था. माइक्रोसॉफ्ट ने यूरोपीय संघ के इस आदेश को अदालत में चुनौती दी थी. साथ ही उस पर लगे जुर्माने को भी निरस्त करने का आग्रह किया था. विश्लेषकों का मानना है कि अदालत का यह फ़ैसला भविष्य के लिए नज़ीर होगा कि बाज़ार में दबदबा रखने वाली कंपनियों को प्रतिद्वंद्वी कंपनियों के साथ कैसा व्यवहार करना चाहिए. | इससे जुड़ी ख़बरें माइक्रोसॉफ्ट और याहू के बीच बातचीत04 मई, 2007 | कारोबार 'जापानियों से अधिक भारतीय अरबपति' 09 मार्च, 2007 | कारोबार माइक्रोसॉफ़्ट का 'विंडोज़-विस्टा' बाज़ार में01 दिसंबर, 2006 | कारोबार इंटरनेट कंपनी याहू अब भी घाटे में11 अप्रैल, 2002 | पहला पन्ना याहू को भारी मुनाफ़ा 16 जनवरी, 2003 | कारोबार याहू ने नाम बचाया20 फ़रवरी, 2003 | कारोबार याहू को 300 करोड़ रुपये का मुनाफ़ा09 अक्तूबर, 2003 को | कारोबार याहू भारत में केंद्र खोलेगा14 जुलाई, 2003 | कारोबार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||