|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
याहू को 300 करोड़ रुपये का मुनाफ़ा
इंटरनेट कंपनी याहू को जुलाई से सितंबर के बीच तीन अरब रुपये का फ़ायदा हुआ है. इसका एक बड़ा हिस्सा उन सेवाओं से आया जिसके लिए लोगों को पैसा देना पड़ता है. पिछले तीन वर्षों के दौरान याहू ने इंटरनेट पर कारोबार करने से जुड़ी अपनी कई सेवाओं के लिए पैसे लेना शुरू कर दिया है. इसके अलावा कंपनी को अमरीकी अर्थव्यवस्था में सुधार का भी फ़ायदा मिला है. पिछली तीमाही में याहू की विज्ञापनों के ज़रिए हुई कमाई में 48 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. उसकी विभिन्न वेबसाइट पर लगे विज्ञापनों की संख्या में इस तीमाही में 48 प्रतिशत ग्राहक याहू की प्रमुख वित्तीय अधिकारी या सीएफ़ओ सुसन डेकर नतीज़ों से ख़ुश नज़र आईं.
उन्होंने कहा, "हमारे ग्राहकों की सूची से साफ़ है कि इन सेवाओं का इस्तेमाल हज़ारों आम उपभोगताओं के अलावा छोटी और बड़ी कंपनियाँ भी कर रही हैं. कंपनी के मुख्य कार्यकारी या सीईओ टेरी सेमेल भविष्य के प्रति आश्वस्त लगते हैं. सेमेल को लगभग तीन वर्ष पहले इंटरनेट उद्योग में मंदी के दौरान लाया गया था. उनका काम था याहू को घाटे से फ़ायदे में लाना और वे अपने प्रदर्शन से ख़ुश हैं. सेमेल ने कहा, "पिछली तिमाही में हमारे कारोबार में अच्छी प्रगति हुई और हमें उम्मीद है कि यह आगे भी जारी रहेगा." "अगर हम इंटरनेट से इसी तरह पैसे कमाने के तरीकों का पूरा इस्तेमाल करते हैं तो हमारी कंपनी प्रगति के इस रास्ते पर मज़बूती से आगे बढ़ती रहेगी." ज़ाहिर है ये समाचार निवेशकों को भी पसंद आया. हालांकि बुधवार को याहू के शेयरों ने अपनी कीमत में गिरावट देखी लेकिन नतीज़ों की घोषणा के बाद इसमें उछाल आया. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||