|
गूगल और एओएल ने मिलाए हाथ | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इंटरनेट सर्च इंजन गूगल ने इंटरनेट सुविधाएँ देनेवाली कंपनी अमरीका ऑनलाइन या एओएल के साथ एक बड़ी साझेदारी की है. गूगल ने कहा है कि वह संकट में चल रही टाइम वॉर्नर की कंपनी एओएल में पाँच प्रतिशत की साझेदारी के लिए एक अरब डॉलर का निवेश करेगी. इससे पहले ऐसी अटकलें चल रही थीं कि माइक्रोसॉफ़्ट और एओएल जैसी बड़ी कंपनियाँ भी एओएल में दिलचस्पी ले रही हैं. साझेदारी के बाद अब गूगल का उपयोग करनेवालों के लिए एओएल की बहुत सारी सुविधाएँ उपलब्ध होंगी. साथ ही एओएल को भी विज्ञापन देने के लिए एक नया मंच मिल जाएगा. वैसे आलोचक ये भी कह रहे हैं कि विज्ञापन बढ़ने और किसी एक मीडिया समूह (टाइम वॉर्नर समूह) के साथ निकटता से गूगल की निष्पक्षता की छवि पर असर पड़ेगा. समझौते का उद्देश्य
वैसे जहाँ तक गूगल और एओएल के समझौते की बात है तो ये समझौता दोनों पक्षों ने अपने फ़ायदे को ध्यान में रखकर किया है. फ़िलहाल गूगल का सबसे बड़ा ग्राहक एओएल है. साल के पहले नौ महीनों में एओएल के कारण गूगल को लगभग 43 करोड़ डॉलर की आय हुई जो गूगल के कुल राजस्व का 10 प्रतिशत है. वहीं टाइम वॉर्नर एओएल को संकट से उबारने के लिए किसी साझीदार को खोज रहा था ताकि इससे ना केवल एओएल बल्कि टाइम वॉर्नर को भी लाभ हो. टाइम वॉर्नर ने वर्ष 2000 में एओएल का अधिग्रहण किया था जिसके बाद उसके शेयरों की कीमत घटते-घटते 85 डॉलर से 18 डॉलर तक पहुँच गई. समस्या यहाँ तक बढ़ी कि एओएल के संस्थापक स्टीव केस ने पिछले दिनों टाइम वॉर्नर और एओएल के अलग हो जाने के विचार का समर्थन कर डाला. प्रतियोगिता गूगल और एओएल के बीच समझौता ये दर्शाता है कि इंटरनेट सर्च के क्षेत्र में माइक्रोसॉफ़्ट को रोकने के लिए गूगल बड़ी-से-बड़ी कीमत देने के लिए तैयार है. पहले ऐसा कहा जा रहा था कि माइक्रोसॉफ़्ट अपनी इंटरनेट सुविधाओं को एओएल के साथ जोड़ने के लिए एओएल में कुछ हिस्सेदारी कर सकता है. एक और कंपनी याहू भी टाइम वॉर्नर के साथ वार्ता में जुटी थी लेकिन बात नहीं बनी. बताया जा रहा है कि बात अधिकतम हिस्सेदारी के मुद्दे पर अटकी. | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||