|
गूगल ने शुरू की नयी सेवा 'गूगल टॉक' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
दुनिया की मशहूर इंटरनेट कंपनी गूगल अब एक नयी सेवा शुरू कर रही है. इस सेवा के माध्यम से लोग इंटरनेट कनेक्शन का इस्तेमाल कर एक-दूसरे से बात भी कर पाएँगे. पिछले सप्ताह ही गूगल ने अपना कारोबार बढ़ाने के लिए चार अरब डॉलर और निवेश करने की घोषणा की थी. इस घोषणा के बाद सर्च इंजन के अलावा अन्य क्षेत्र में भी गूगल एक महत्वपूर्ण क़दम उठा रहा है. गूगल ने सर्च इंजन के अलावा ई-मेल सेवा भी शुरू की है जिसका नाम है जी-मेल. इंटरनेट उपभोक्ताओं के बीच बातचीत कराने वाली गूगल की नयी सेवा का नाम होगा- गूगल टॉक. इस सेवा का उपयोग कर इंटरनेट उपभोक्ता बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के आपस में बातचीत कर पाएँगे. यानी इंटरनेट का इस्तेमाल करने के लिए जो शुल्क वे दे रहे हैं, इस सेवा का इस्तेमाल करने के लिए उन्हें इसके अलावा कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होगा. इस्तेमाल इस सेवा का इस्तेमाल करने के लिए लोगों के पास जी-मेल अकाउंट रहना ज़रूरी है. हालाँकि यह कोई नयी सेवा है. माइक्रोसॉफ़्ट पहले ही ऐसी सेवा दे रहा है. गूगल ने इस नयी सेवा के बारे में बताया है कि यह कोई पूर्ण टेलीफ़ोन सेवा नहीं होगी और इमरजेंसी फ़ोन करने के लिए इसे इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा. इस सेवा के माध्यम से उपभोक्ता टेलीफ़ोन पर बातचीत नहीं कर पाएँगे. इस सेवा का इस्तेमाल कर एक व्यक्ति दूसरे व्यक्ति से उसी स्थिति में बातचीत कर पाएगा जब दोनों इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहे होंगे. हालाँकि इंटरनेट पर कई छोटी कंपनियाँ ऐसी हैं जो उपभोक्ताओं को इंटरनेट का इस्तेमाल कर टेलीफ़ोन लाइन पर कॉल करने की अनुमति देती हैं, लेकिन इसके लिए उपभोक्ताओं को अलग से शुल्क देना होता है वैसे यह शुल्क काफ़ी कम होता है. पिछले कुछ दिनों से इस पर अटकलों का बाज़ार गर्म था कि गूगल इनमें से किसी एक कंपनी को ख़रीद सकता है लेकिन गूगल ने अपनी नयी सेवा शुरू करने की घोषणा करके इन अटकलों पर विराम लगा दिया है. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||