BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 15 दिसंबर, 2004 को 01:58 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
विश्वविद्यालयों के पुस्तकालय इंटरनेट पर
गूगल
गूगल की एक नई शुरुआत
अगर गूगल का ये सपना सच हो जाता है तो दुनिया के किसी भी कोने में बैठकर आप इंटरनेट के ज़रिए प्रमुख विश्वविद्यालयों में हो रहे शोध पर जानकारी एकत्र कर पाएँगे.

गूगल ने चार प्रसिद्ध विश्वविद्यालयों के साथ समझौता किया है जिसके अंतरगत उनकी किताबों का संग्रह ऑनलाइन उपलब्ध होगा.

इनमें ऑक्सफ़ोर्ड, हारवर्ड, मिशिगन विश्वविद्यालयों के साथ-साथ न्यूयॉर्क सार्वजनिक पुस्तकालय शामिल हैं.

ऐसा करने के लिए गूगल को पहले लाखों क़ागज़ों को 'स्कैन' करना होगा और उन्हें 'डिजिटल फ़ाईल' में बदलना होगा. फिर इस सामग्री को इंटरनेट पर उपलब्ध कराया जाएगा.

गूगल का कहना है कि उसने एक नई तकनीक तैयार की है जिससे ये काम सस्ते में, जल्द और आसानी से किया जा सकेगा.

इस तकनीक से असली दस्तावेज़ ख़राब भी नहीं होंगे. हालांकि गूगल ने इस तकनीक के बारे में और जानकारी नहीं दी है.

उदाहरण के तौर पर ऑक्सफ़ोर्ड विश्वविद्यालय की बोडलेन पुस्तकालय में 19वीं सदी में लिखी गई किताबों को ऑनलाइन उपलब्ध कराया जाएगा.

इनमें कई ऐसी किताबें भी हैं जिनकी सिर्फ़ एक ही प्रति बची है और वो बाज़ार में उपलब्ध नहीं है.

गूगल का कहना है कि इस नई योजना से उसे कोई आर्थिक फ़ायदा नहीं होगा. उसका उद्देश्य सिर्फ़ जानकारी और ज्ञान को आसानी से सब तक पहुँचाना है.

मगर इन पुस्तकालयों में रखी गई किताबों के लेखक और उनके प्रकाशकों को इसके व्यापारिक फ़ायदे ज़रूर होंगे.

गूगल की वेबसाईट पर किताबें बेचने वाली कंपनियों के कई विज्ञापन भी नज़र आते है, उनकी बिक्री पर भी इस क़दम का अच्छा असर हो सकता है.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>