|
गूगल पिछले साल का सबसे अच्छा ब्रांड | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इंटरनेट सर्च इंजन गूगल को एक सर्वेक्षण के अनुसार साल का सबसे अच्छा ब्रांड माना गया है. ये सर्वेक्षण ब्रांड क्षेत्र के लगभग 4,000 विशेषज्ञों के बीच कराया गया. ये रैंकिंग इस आधार पर की गई है कि साल भर में किस ब्रांड का प्रभाव कितना रहा. इससे जुड़े आँकड़े उद्योग के विशेषज्ञों की संस्था इंटरब्रांड ने इकट्ठे किए हैं. कंप्यूटर कंपनी ऐप्पल दूसरे नंबर पर रही क्योंकि इसकी आईपॉड नाम की मशीन पिछले वर्ष काफ़ी प्रसिद्ध रही. बीएमडब्ल्यू ने एक नई छोटी कार बनाई जो कि एक फ़िल्म में भी दिखाई गई. मिनी नाम की ये कार तीसरे नंबर पर रही. इंटरब्रांड संस्था की ऑनलाइन पत्रिका ब्रांडचैनल डॉट कॉम के संपादक रॉबिन रुश का कहना है कि इस सर्वेक्षण का मक़सद सबसे अच्छा ब्रांड चुनना नहीं था. हो सकता है कि ये स्थान तो कोका-कोला को भी चला जाए जो कि इस सर्वेक्षण के अनुसार चौथे स्थान पर है. इसके बजाए ब्रैंडचैनल डॉट कॉम ने ये जानना चाहा कि इस्तेमाल करने वालों के अनुसार कौन से उत्पाद उन्होंने सबसे ज़्यादा पसंद किए या किनका उन्होंने सबसे ज़्यादा इस्तेमाल किया. गूगल इस सूची में सबसे ऊपर है क्योंकि इसने अपने सभी प्रतिद्वंद्वियों को पछाड़ दिया. खोज के बाज़ार में गूगल का हिस्सा 70 फ़ीसदी है यानी इंटरनेट पर कुछ भी ढूँढ़ने के लिए आने वाले हर 10 में से सात व्यक्ति गूगल पर ही जाते हैं. रूश का कहना था कि ब्रांडिंग के बारे में बात करना आसान काम नहीं है मगर यही वो चीज़ है जो किसी कंपनी को बना या बिगाड़ सकती है. फिर हम चाहें कार का इस्तेमाल करें या कॉफ़ी पिएँ यही वो चीज़ है जो दिखाती है कि हम दूसरों की नज़र में कैसा दिखना चाहते हैं. ब्रैंडचैनलडॉट कॉम के इस सर्वेक्षण के अनुसार एशिया प्रशांत क्षेत्र में सूची में सबसे ऊपर जगह मिली सोनी को. इंग्लैंड के फ़ुटबॉल स्टार डेविड बेकम की फ़ैशन की दुनिया में अलग ही पहचान बन चुकी है और लोग उन्हें मैंचेस्टर से लेकर सोल तक काफ़ी चाहते हैं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||